रूस और अमेरिका के बीच टेंशन बढ़ गई है। अमेरिका ने रूस के एक तेल टैंकर को सीज कर दिया। अमेरिका द्वारा जब्त किए गए रूसी तेल टैंकर ‘मेरिनेरा’ के चालक दल के सदस्यों में तीन भारतीय भी शामिल हैं। रूसी मीडिया आउटलेट ‘रशिया टुडे’ ने यह जानकारी दी है। इस बीच रूस ने गुरुवार को इस घटना पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए अमेरिका से अंतरराष्ट्रीय कानूनों का अनुपालन करने की मांग की।

क्रू में तीन भारतीय भी शामिल

रूस के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को उत्तरी अटलांटिक में अमेरिकी तटरक्षक बल द्वारा जब्त किये गये मेरिनेरा टैंकर (जिसे पहले बेला-1 के नाम से जाना जाता था) के चालक दल के सदस्यों के साथ मानवीय व्यवहार की मांग की। रूस ने कहा कि टैंकर की स्थिति के बारे में अमेरिका को बार-बार जानकारी दी गई थी। ‘रशिया टुडे’ ने सूत्रों के हवाले से बताया, “मेरिनेरा के चालक दल में 17 यूक्रेनी नागरिक, 6 जॉर्जियाई नागरिक, तीन भारतीय नागरिक और दो रूसी नागरिक शामिल हैं।”

रूसी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “हम अमेरिका से अंतरराष्ट्रीय समुद्री नौवहन के मूलभूत मानदंडों और सिद्धांतों का अनुपालन करने की मांग करते हैं। अमेरिका को मेरिनेरा टैंकर और खुले समुद्र में कानून का पालन कर अपनी गतिविधियों को संचालित करने वाले अन्य जहाजों के खिलाफ अपनी अवैध कार्रवाइयों को तुरंत बंद करना चाहिए।”

‘किसी भी देश को हक नहीं…’, अमेरिका ने तेल टैंकर जब्त किया तो बुरी तरह भड़क गया रूस

रूस ने अमेरिका को सुनाया

रूस ने कहा कि वह अमेरिका के राष्ट्रीय प्रतिबंध कानून के उसके दावों को निराधार मानता है। रूस ने कहा, “कुछ अमेरिकी अधिकारियों द्वारा यह कहना कि मेरिनेरा टैंकर पर कब्जा करना वेनेजुएला के प्राकृतिक संसाधनों पर वाशिंगटन का असीमित नियंत्रण स्थापित करने की व्यापक रणनीति का हिस्सा है, यह निंदनीय है। हम इस तरह के सिद्धांतों को पूरी तरह से खारिज करते हैं। अमेरिका के साथ-साथ अन्य पश्चिमी देशों द्वारा एकतरफा प्रतिबंध अवैध हैं और खुले समुद्र में जहाजों को जब्त करने के प्रयासों को उचित नहीं ठहरा सकते।”

रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा कि मेरिनेरा को 24 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय कानून और रूसी कानून के अनुसार रूसी ध्वज के तहत यात्रा करने की अस्थायी अनुमति मिली थी। रूस ने कहा कि जहाज उत्तरी अटलांटिक में अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र से शांतिपूर्वक गुजर रहा था और रूस के बंदरगाहों में से एक की ओर जा रहा था।