हमास के प्रमुख इस्माल हानिया की हत्या के बाद ईरान, इजरायल पर हमला करने की तैयारी में है। ईरान ने इसको लेकर इजरायल को चेताया भी है। इस बीच ईरान की मदद के लिए रूस और पाकिस्तान सामने आए हैं। रूस ने ईरान को कई S-400 एयर डिफेंस सिस्टम दिए हैं। S-400 दुनिया का सबसे एडवांस एंटी एयर डिफेंस सिस्टम है। वहीं पाकिस्तान भी अपनी सबसे ताकतवर न्यूक्लियर बैलिस्टिक मिसाइल शाहीन- 3 ईरान को जल्द देने की योजना बना रहा है।
क्या है S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की खासियत?
रूस का S- 400 एयर डिफेंस सिस्टम काफी खतरनाक माना जाता है। यह आसमान में हमलावर को पलभर में राख कर देने की क्षमता रखता है। जिस S- 400 एयर डिफेंस सिस्टम को रूस ने ईरान को दिया है, उससे ईरान अपने बड़े इलाकों पर नजर रखेगा।
जैसे ही इजरायल के मिसाइल ईरान के क्षेत्र में आएंगे, तुरंत एयर डिफेंस सिस्टम उसको राख करने की क्षमता रखेगा। यदि कोई मिसाइल ईरान के क्षेत्र में आने वाले होंगे तो तुरंत डिफेंस सिस्टम रडार अलर्ट कर देगा और मिसाइल दाग देगा। डिफेंस सिस्टम को कहीं भी आसानी से लाया जा सकता है। यह माइनस 70 डिग्री तक तापमान में काम करने में सक्षम होता है। इसमें चार तरह की मिसाइल होती है, जिसकी अधिकतम रेंज 400 किलोमीटर तक की होती है। वहीं S- 400 एयर डिफेंस सिस्टम करीब 40,000 फीट तक उड़ने वाले हर टारगेट की पहचान कर उसको नष्ट कर सकता है।
Shaheen- 3 मिसाइल से इजरायल को होगी दिक्कत
वहीं यदि हम बात करें पाकिस्तान की सबसे खतरनाक शाहीन 3 न्यूक्लियर मिसाइल की, तो यह दुश्मन के लिए काफी घातक साबित होती है। इस मिसाइल की लंबाई 19.3 मीटर और उसकी रेंज 2750 किलोमीटर है। यानी इजरायल और उसके आसपास का बड़ा इलाका इसकी रेंज में आता है। यह एक मल्टी स्टेट सॉलि़ड फ्यूल रॉकेट पर चलती है।
हालांकि इसकी मारक क्षमता के बारे में अभी तक किसी भी प्रकार का खुलासा नहीं किया गया था। इस मिसाइल का परीक्षण आखिरी बार 9 अप्रैल 2022 को पाकिस्तान ने किया था।