रुस ने गुरुवार को एक ब्रिटिश डिप्लोमैट को जासूसी के आरोप में देश छोड़ने का फरमान सुना दिया। रूस की फेडरल सिक्योरिटी सर्विस (FSB) ने आरोप लगाया कि ब्रिटिश दूतावास का इस सदस्य ने ब्रिटिश इंटेलिजेंस के लिए काम किया है।
न्यूज एजेंसी एपी की रिपोर्ट के अनुसार, रूसी विदेश मिनिस्ट्री ने अपने बयान में कहा कि ब्रिटिश डिप्लोमैट की मान्यता रद्द कर दी गई है और उन्हें दो सप्ताह के अंदर देश छोड़ने के लिए कहा गया है।
रिपोर्ट में बताया गया कि रूस में ब्रिटेन की चार्ज डी’अफेयर्स, डेने ढोलकिया को नोटिस लेने के लिए मंत्रालय के मॉस्को हेडक्वार्टर में बुलाया था। रूसी विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि रूस में बिना बताए काम कर रहे ब्रिटिश इंटेलिजेंस अधिकारियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ब्रिटेन ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी
रूसी विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि इस मसले पर ब्रिटेन द्वारा की गई किसी भी कार्रवाई का जवाब उसी तरह दिया जाएगा। हालांकि अभी तक इस मामले पर ब्रिटिश सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
यूक्रेन – रूस युद्ध की शुरुआत से रिश्ते खराब
इससे पहले मॉस्को ने मार्च 2025 में जासूसी के आरोपों में मॉस्को में तैनात दो ब्रिटिश राजनयिकों को देश से निकाल दिया था। UK ने उन आरोपों को “दुर्भावनापूर्ण और निराधार” बताया था।
आपको बता दें कि फरवरी 2022 में क्रेमलिन द्वारा यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध की शुरुआत के बाद से से मॉस्को और NATO सहयोगियों के बीच संबंध सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं, जिसके चलते दोनों पक्षों ने कई बार एक-दूसरे के डिप्लोमैट्स को देश से निकाला है।
यह भी पढ़ें: ब्रिटेन के मस्जिद में दो नकाबपोशों ने लगाई आग, पुलिस ने बताया हेट क्राइम
