ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री बने ऋषि सुनक श्रीकृष्ण के भक्त हैं। प्रधानमंत्री बनते ही उनका पुराना गोपूजा वाला वीडियो वायरल होने लगा, जिसमें वह गोपूजा करते हुए दिख रहे हैं। वह 2015 में पहली बार रिचमॉन्ड, यॉर्कशायर के सांसद बने थे और तब उन्होंने हाउस ऑफ कामंस में भगवत गीता पर हाथ रखकर शपथ ली थी। वे दर्शन के लिए अक्सर श्रीकृष्ण मंदिर जाते हैं। उनका हिंदू धर्म में गहरी आस्था है।
बोरिस जॉनसन की सरकार में जब वह वित्त मंत्री थे, तब अपने डाउनिंग स्ट्रीट वाले सरकारी आवास में दीपावली पर दीप जलाते रहे हैं। उनके प्रधानमंत्री बनते ही गौपूजा करते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ऋषि सुनक अक्सर यह बात कहते हैं कि जब वह तनावपूर्ण स्थिति में रहते हैं तो भगवत गीता को पढ़ते हैं। इससे उन्हें बड़ी मानसिक शांति मिलती है और वह समस्याओं का निदान कर पाते हैं। पिछले दिनों जन्माष्टमी के अवसर पर वह पत्नी अक्षता के साथ लंदन के भक्तिवेदांत मनोर मंदिर गये, और भगवान कृष्ण का दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
ऋषि भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति के दामाद हैं। उनके प्रधानमंत्री बनने पर मूर्ति ने उनको बधाई दी और उम्मीद जताई कि वह अपना काम ईमानदारी से करेंगे। कहा कि हमें उन पर गर्व है और हम उनकी सफलता की कामना करते हैं।” ऋषि सुनक की नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता से 2009 में शादी हुई थी।
उनका जन्म 12 मई 1980 को ब्रिटेन के साउथम्पटन में हुआ था। उनके पिता यशवीर नेशनल हेल्थ सर्विस प्रैक्टिशनर थे। मां ऊषा फार्मासिस्ट थीं। उनके दादा-दादी भारत के पंजाब प्रांत के रहने वाले थे। सुनक ने अपनी पढ़ाई ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से की है।