रिपब्लिक भारत के डिबेट शो ‘पूछता है भारत’ में चैनल के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी ने पाकिस्तानी पैनलिस्ट को खूब फटकार लगाई। डिबेट में उन्होंने इन पैनलिस्टों को किसी कॉमेडी सर्कस से आने वाला बताया। डिबेट में गोस्वामी ने कहा कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में स्थानीय चुनाव को प्रभावित करना चाहता है और इसलिए आतंकी हमलों को अंजाम देने की कोशिश कर रहा है।
रिपब्लिक ए़डिटर इन चीफ ने पाकिस्तानी पैनलिस्ट जावेद गफ्फारी और कमर चीमा का मजाक बनाते हुए कहा कि उन्होंने भारत में आतंक फैलाने लिए 10 रुपए, 2 रुपए और अन्य पाकिस्तानियों से दस-दस रुपए का चंदा किया गया। इन पैसों से कश्मीर ट्रक भेजा गया जिसमें गोला-बारूद और हथियार थे।
डिबेट में जब अर्नब बोल रहे थे तब गफ्फारी ने उन्हें बीच टोका और तंज कसा। इसके जवाब में अर्नब ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किस कॉमेडी सर्कस से निकले हो। अर्नब ने कहा, ‘कहां से निकला है ये आदमी। ये ऐसे क्यों बात कर रहा है? सारे पाकिस्तानी ऐसे बात करते हैं क्या।’
उल्लेखनीय है कि कड़ाके की सर्दी पड़ने से पहले भारत में आतंकियों की घुसपैठ कराने की पाकिस्तानी सेना की लगातार कोशिशों के जवाब में भारतीय सेना पीओके में संदिग्ध आतंकी ठिकानों पर ‘पिन प्वाइंट स्ट्राइक’ कर रही है। सुरक्षा प्रतिष्ठान से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी। इस सूचना के बाद रिपब्लिक भारत के डिबेट ‘शो पूछता है भारत’ में पीओके में आतंक के खिलाफ करारा प्रहार विषय पह बहस हुई।
34वें मिनट से देखें-
डिबेट में अर्नब ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तानी हमले को नाकाम कर दिया और उसकी दो रुपए वाली ट्रक को ध्वस्त कर दिया। बकौल अर्बन तुम्हारी (पाकिस्तान) दो रुपए वाली ट्रक, तीन दिन रोटी ना खोने वाली ट्रक, कराची वाली ट्रक धमाके से उड़ा दी गई। पाकिस्तानी ट्रक उड़ा दिया गया। इसे कहते हैं धमाका। आज सुन ले पाकिस्तान।

