अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए टॉप कमांडर कासिम सुलेमानी की अंतिम विदाई पर समूचा ईरान गमगीन नजर आया। इस दौरान कई नेता रोते नजर आए। इस दौरान नम आंखों के साथ ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने सुलेमानी के जनाजे की नमाज पढ़ी। इस दौरान उनकी अंतिम विदाई में शामिल लाखों लोग अपने जनरल के लिए मातम कर रहे थे। खुद खामनेई भी रो पड़े। इस दौरान अमेरिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई और बदला लेने की मांग भी उठी। अमेरिकी हमले में ईरान के शीर्ष सैन्य जनरल के मारे जाने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बहुत ज्यादा बढ़ गया है।

वहीं तेहरान में सुलेमानी की बेटी जैनब सुलेमानी ने कहा है कि अमेरिका के बुरे दिन शुरू हो गए हैं। भीड़ को संबोधित करते हुए जैनब ने कहा कि पिता की मौत अमेरिका के लिए बहुत बुरे दिन लेकर आने वाली है। क्रेजी ट्रंप गलती से भी ये कतई ने सोचे कि पिता की शहादत के साथ सब कुछ खत्म हो गया है। बता दें कि ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड के जनरल कासिम सुलेमानी को निशाना बनाकर किए गए इस हमले के संबंध में उनके उत्तराधिकारी पहले ही ‘बदला लेने’ की बात कह चुके हैं।

शुक्रवार को बगदाद हवाई अड्डे के पास अमेरिकी ड्रोन हमले में शीर्ष ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी (62) की मौत हो गई थी जिससे इस्लामिक गणराज्य को गहरा झटका लगा है। यह हमला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश पर किया गया था, जिनका कहना था कि कुद्स कमांडर अमेरिकी राजनयिकों और इराक में अमेरिकी बलों पर हमले की साजिश रच रहा था।

ईरान अब अमेरिका के खिलाफ छद्म या आतंकवादी हमले कर सकता है या फिर इराक में इस्लामिक स्टेट समूह को वापसी करने का मौका दे सकता है। इन सभी घटनाक्रमों ने पश्चिम एशिया को और खतरनाक और अस्थिर बना दिया है। वहीं इस तनावपूर्ण माहौल में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इराक को धमकी दी है कि अगर वह अमेरिकी सैनिकों को देश से निकालता है तो उससे अरबों डॉलर का मुआवजा मांगा जाएगा और उसके खिलाफ प्रतिबंध लगाए जाएंगे। ट्रंप ने धमकी दी है, अगर ईरान पलटवार करता है तो अमेरिका उसके सांस्कृतिक धरोधर स्थलों सहित अन्य हिस्सों को निशाना बनाएगा।

मालूम हो कि सुलेमानी की छवि ईरान में एक नायक की तरह थी। अमेरिका ने ईरानी सेना के रिवॉल्युशनरी गार्ड को एक आतंकवादी संगठन घोषित किया हुआ है। अमेरिका ने कहा है कि उन्होंने एक आतंवादी को मौत के घाटा उतारा है।

(भाषा इनपुट्स के साथ)