अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में हिस्सा लेने के लिए दावोस गए हैं। यहां पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शानदार नेता और एक अच्छा दोस्त बताया। ट्रंप ने ट्रेड डील को लेकर भी कहा कि बहुत जल्द हम शानदार डील करने वाले हैं। अभी भारत पर अमेरिका ने 50 फीसदी टैरिफ लगाया हुआ है।

कब होगी ट्रेड डील?

भारतीय मीडिया मनीकंट्रोल के एक पत्रकार द्वारा भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “मैं आपके प्रधानमंत्री (पीएम मोदी) का बहुत सम्मान करता हूं। वे एक शानदार व्यक्ति और मेरे अच्छे मित्र हैं। हम जल्द एक अच्छा समझौता करने जा रहे हैं।”

भारत पर अमेरिका ने लगाया है 50 फीसदी टैरिफ

अमेरिका द्वारा भारत पर 50% टैरिफ लगाए हुए लगभग पांच महीने हो चुके हैं। ट्रंप ने पहले 25 फीसदी टैरिफ लगाया था लेकिन बाद में रूस से तेल खरीदने को लेकर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया। दोनों देशों के अधिकारियों के बीच व्यापार वार्ता टैरिफ लागू होने से पहले से ही चल रही है। फरवरी में वार्ता को हरी झंडी मिलने के बाद पिछले साल मार्च-अप्रैल में औपचारिक बातचीत शुरू हुई थी।

‘मैक्रों अब ज्यादा समय तक…’, ट्रंप ने ठुकराया फ्रांस के राष्ट्रपति का निमंत्रण, G7 इमरजेंसी बैठक में नहीं होंगे शामिल

ट्रंप के प्रमुख सहयोगियों में से एक अमेरिकी कॉमर्स सचिव हॉवर्ड लटनिक ने दावा किया कि भारत और अमेरिका के बीच संभावित व्यापार समझौता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति को फोन न करने के कारण विफल हो गया। वहीं एक अन्य सहयोगी ने हाल ही में दावा किया कि ट्रंप ने एक ऐसे विधेयक को मंजूरी दे दी है जिससे भारत पर टैरिफ 500% तक बढ़ सकता है।

अमेरिका भारत को एक महत्वपूर्ण साझेदार मानता है- सर्जियो गोर

भारत ने हॉवर्ड लटनिक के दावों को तुरंत खारिज कर दिया। हालांकि भारत में नए अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने कहा था कि अमेरिका भारत को एक महत्वपूर्ण साझेदार मानता है और व्यापार वार्ता जारी है। ट्रंप ने इस महीने की शुरुआत में संकेत दिया था कि उनका प्रशासन भारत पर टैरिफ और बढ़ा सकता है। एयर फोर्स वन में मीडिया से बातचीत के दौरान ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को ‘अच्छा आदमी’ बताया था।

यूरोपीय देशों पर भड़के ट्रंप

ट्रंप ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के मंच से यूरोपीय देशों को आड़े हाथ लिया। उन्होंने मंच से कहा कि मैं यूरोप को अच्छा करते हुए देखना चाहता हूं, लेकिन यह अभी सही दिशा में नहीं जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि यूरोप की कुछ इलाके अब पहचानने लायक नहीं हैं। हम इस पर लंबी बात कर सकते हैं लेकिन इसे जाने देते हैं। पढ़ें ट्रंप ने क्या कहा