रूस-यूक्रेन विवाद के बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बड़ा बयान दिया है। बोरिस जॉनसन ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में कहा कि रूस किसी बड़े युद्ध की प्लानिंग कर रहा है और यह दूसरे विश्व युद्ध के बाद सबसे बड़ा युद्ध होगा। जॉनसन ने कहा कि सारे संकेत यह है कि कुछ मायनों में रूस ने अपनी तैयारी को अंजाम देना भी शुरू कर दिया है।

म्यूनिख में दुनिया भर के शीर्ष नेताओं की सुरक्षा कॉन्फ्रेंस में भी प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि, “लोगों को समझना होगा कि युद्ध से मानव जीवन को कितना भारी नुकसान हो सकता है। खुफिया जानकारी के मुताबिक रूस का मकसद यूक्रेन पर इस तरीके का हमला करना है जिससे राजधानी कीव की घेराबंदी कर ली जाए।” वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत की पेशकश की है। म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि वह रूस के राष्ट्रपति के साथ मिलकर समस्या का हल तलाशना चाहते हैं।

प्रधानमंत्री जॉनसन ने म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में कहा कि, “जो तैयारी हम देख रहे हैं यह ऐसी लग रही है जैसे ये 1945 के बाद यूरोप की सबसे बड़ी जंग हो सकती है। हमें मिली खुफिया जानकारी के मुताबिक बेलारूस के रास्ते भी हमला हो सकता है, जिससे राजधानी को घेरा जा सके। इससे ना सिर्फ यूक्रेन बल्कि रूस को भी भारी संख्या में अपने लोगों की जान गंवानी पड़ सकती है।”

वहीं भारत ने भी यूक्रेन में मौजूद अपने नागरिकों को यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी है। यूक्रेन में मौजूद भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि यूक्रेन में तनाव और निश्चित अनिश्चितताओं को देखते हुए सभी भारतीय नागरिक जिनका वहां रहना आवश्यक नहीं है और सभी भारतीय छात्रों को अस्थाई रूप से यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी जाती है।

वहीं यूक्रेन स्तिथ भारतीय दूतावास ने भारतीय छात्रों को ये भी सलाह दी कि वे (यूक्रेन में भारतीय छात्र) चार्टर उड़ानों पर अपडेट के लिए संबंधित छात्र कॉन्ट्रैक्टर से भी संपर्क करें। साथ ही किसी भी अपडेट के लिए दूतावास के फेसबुक, वेबसाइट और ट्विटर हैंडल को फॉलो करते रहें।”