इन दिनों दुनिया में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चर्चा का विषय बने हुए हैं। उनके हाल के कार्रवाई (वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के अपहरण) ने तो दुनिया को चौंका दिया। वहीं अब उन्होंने एक और बड़ा दावा किया है कि उनके द्वारा लगाए गए टैरिफ से अमेरिका को 600 अरब डॉलर मिलने वाला है। इसकी जानकारी उन्होंने ट्रूथ सोशल के जरिए दी।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को दावा किया कि अमेरिका को टैरिफ से 600 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक धन प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि दुनिया भर के देशों पर लगाए गए टैरिफ के कारण अमेरिका नेशनल सिक्योरिटी के मामले में और आर्थिक रूप से कहीं ज्यादा मजबूत हुआ है।

ट्रुथ सोशल पर पोस्ट लिख किया दावा

राष्ट्रपति ट्रम्प ने ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक पोस्ट में कहा, “हम टैरिफ से जल्द ही 600 अरब डॉलर से अधिक राशि प्राप्त करेंगे, लेकिन फेक न्यूज मीडिया इस बारे में बात नहीं करता वह इस पर बात करने से इनकार कर देता है क्योंकि वे हमारे देश से नफरत करते हैं और हमारे देश का अनादर करते हैं। वे आगामी टैरिफ फैसले में हस्तक्षेप करना चाहते हैं, जो अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट के अब तक के सबसे अहम फैसलों में से एक है।”

उन्होंने कहा कि अमेरिका आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से टैरिफ के कारण पहले से कहीं अधिक मजबूत है।

पहले कई रिपोर्ट्स ने किया था ये दावा

जानकारी दे दें कि बीते दिनों में अमेरिकी टैरिफ राजस्व के अनुमान को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आई हैं, जिनमें इसका आंकड़ा 200 से 300 अरब डॉलर तक रहने का अनुमान लगाया गया। इन अनुमानों को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर लिखा कि रेवेन्यू कलेक्शन को मीडिया नजरअंदाज कर रही है।

इधर अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट में टैरिफ व्यवस्था की जांच चल रही है क्योंकि इसे लेकर दावा किया जा रहा कि राष्ट्रपति ट्रंप अपने पावर का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। कोर्ट ने इस मामले पर आखिरी बार बीत नवंबर 2025 में सुनवाई की थी और फिर इसे 2026 तक के लिए टाल दिया था।

बीते साल कई देशों पर लगाए थे टैरिफ

बता दें कि व्हाइट हाउस में अपने दूसरे कार्यकाल में, डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले साल दुनिया भर के देशों से आयात पर कई टैरिफ की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि अमेरिका के साथ कई देशों ने गलत व्यवहार किया है। वे देश अमेरिकी उत्पादों पर कहीं अधिक टैरिफ लगा रहे हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने बीते साल दो अप्रैल 2025 से भारत, ब्राजील, चीन समेत कई देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया था।

यह भी पढ़ें: वेनेजुएला में राष्ट्रपति भवन के पास दिखा ड्रोन, फिर चली गोली, डेल्सी रोड्रिगेज़ ने कुछ घंटे पहले ही ली थी पद की शपथ