अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के दूसरे कार्यकाल का यह आखिरी साल चल रहा है। बराक जाते जाते व्हाइट हाउस में वाई-फाई की क्नेक्टिविटी बेहतर कर के जाना चाहते हैं। बराक व्हाइट हाउस के वाई-फाई सिस्टम को अपग्रेड करना चाहते हैं ताकी उनके बाद चुने जाने वाले अगले अमेरिकी राष्ट्रपति को बेहतर क्वालिटी की इंटरनेट सर्विस मिल सके। एक मीडिया हाउस से ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल इस बारे में बातचीत की।

ओबामा ने कहा कि,”व्हाइट हाउस में कई सारी जगह हैं जहां वाई-फाई काम नहीं करता है।” उनकी पत्नी मिशेल ने कहा कि उनकी दोनों बेटी मालिआ और शाशा कई बार खराब वाई-फाई क्नेक्टिविटी के चलते चिढ़ जाती हैं।” ओबामा ने इस इंटरव्यू में आगे कहा, ” यह एक पुरानी बिल्डिंग है। इसलिए हम चाहते हैं हमारे बाद जो भी माता-पिता यहां रहने आयें उन्हें इस समस्या का सामना ना करना पड़े”