प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे का गुरुवार (22 जून, 2023) को दूसरा दिन है। आज वह अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ एक संयुक्त प्रेस वार्ता में भाग लेंगे और पत्रकारों के सवालों को जवाब देंगे। इस पर व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी ने खुशी जाहिर की है और इसे देश के लिए बड़ी बात बताया है। उन्होंने कहा कि वह इससे खुश हैं कि पीएम मोदी इसे महत्वपूर्ण मानते हैं।

अमेरिका ने जताई खुशी

रॉयटर्स के अनुसार, किर्बी ने कहा कि वह आभारी हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यात्रा के अंत में देश में प्रेस कार्यक्रम में भी शामिल होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि यह बड़ी बात है और इस बात की खुशी है कि वह भी इसे महत्वपूर्ण मानते हैं। किर्बी ने बताया कि प्रेस ब्रीफिंग के दौरान, अमेरिकी और भारतीय मीडिया की तरफ से दोनों नेताओं से सवाल किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि पहले भी व्हाइट हाउस में विदेशी नेताओं के साथ प्रेस वार्ता को सख्ती से नियंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि बाइडन और उनके अतिथि की प्रेस वार्ता के लिए पहले से ही अमेरिकी और विदेशी मीडिया को नामित किया जै चुका है और इसमें सीमित संख्या में ही मीडिया की तरफ से सवाल किए जाएंगे।

पढें पीएम मोदी के दौरे की अब तक की पूरी डिटेल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को अमेरिका पहुंचे थे और वह 24 जून को यहां से मिस्त्र के लिए रवाना हो जाएंगे। उन्होंने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र (यूएन) मुख्यालय का दौरा किया और यहां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एक कार्यक्रम का नेतृत्व किया। अपने यूएस दौरे पर वह बिजनेस लीडर्स, टेक्नोक्रेट्स और प्रसिद्ध हस्तियों से भी मिले हैं। उनकी टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क से भी मुलाकात हुई। इसके बाद न्यूयॉर्क से वह वॉशिंगटन डीसी पहुंचे, जहां उनका राजकीय स्वागत किया गया, जिसके बाद वह फर्स्ट लेडी जिल बाइडन के साथ वर्जीनिया के अलेक्जेंड्रिया में नेशनल साइंस फाउंडेशन का दौरा करने के लिए गए और फिर जो बाइडन से मुलाकात की।

रात में उन्होंने बाइडन फैमिली के साथ प्राइवेट डिनर किया। इस दौरान, दोनों नेताओं ने एक दूसरे को कुछ तोहफे भेंटे किए। पीएम की ओर से चांदी की गणेश प्रतिमा, चांदी का दिया, चंदन का बॉक्स और दस दानम गिफ्ट किया गया। दस दानम में 10 तरह की चीजें दी गईं, जो भारत की अलग-अलग जगह से मंगवाई गई थीं। इसके साथ ही जो तोहफे दिए गए उन्हें भारतीय कारीगरों द्वारा तैयार किया गया और उन पर नक्काशी का काम और मंत्र लिखे गए हैं। पीएम ने जिल बाइडन को 7.5 कैरेट का ग्रीन डायमंड भी उपहार में दिया है। इसके अलावा, द टेन प्रिंसिपल उनिषद्स बुक का फर्स्ट एडीशन भी भेंट किया।

वहीं, बाइडन फैमिली की ओर से विंटेज कैमरा, जॉर्ज ईस्टमैन के पहले कोडक कैमरे के पेटेंट का एक अभिलेखीय प्रतिकृति प्रिंट और अमेरिकी वन्यजीव फोटोग्राफी की एक हार्डकवर पुस्तक भी है। जिल बाइडन उन्हें 20वीं सदी की शुरुआत की एक हस्तनिर्मित प्राचीन अमेरिकी बुक गैली भेंट की है। 2014 में पदभार संभालने के बाद से पीएम मोदी पांच बार अमेरिका का दौरा कर चुके हैं। यह उनका छठा दौरा है, लेकिन पहली स्टेट विजिट है।