PM Modi in Houston, Howdy Modi Event Today, PM Narendra Modi Today Speech Updates:  अमेरिकी शहर ह्यूस्टन में आयोजित ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी में आतंकवाद के खिलाफ ‘‘निर्णायक लड़ाई’’ का आह्वान किया और कहा कि इस लड़ाई में अमेरिका भी साथ में हैं। वहीं, ट्रंप ने आतंकवाद की चर्चा करते हुए कहा, ‘‘हम निर्दोष नागरिकों की कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद के खतरे से रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’ ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत और अमेरिका समझते हैं कि अपने समुदाय को सुरक्षित रखने के लिए हमें अपनी सीमाओं की रक्षा करनी होगी। सीमा सुरक्षा भारत और अमेरिका दोनों, के लिए महत्वपूर्ण है, यह हम समझते हैं।

मोदी ने ह्यूस्टन में ‘‘हाउडी मोदी’’ कार्यक्रम में भारतीय मूल के लोगों से खचाखच भरे एनआरजी स्टेडियम में पाकिस्तान का नाम लिये बिना उसे अमेरिका में 9/11 से लेकर मुंबई के 26/11 आतंकी हमले के लिये जिम्मेदार ठहराया । उन्होंने पाकिस्तान के शासकों की ओर संकेत करते हुए कहा, ‘‘ जिनसे खुद अपना देश नहीं संभलता, इन लोगों ने भारत के प्रति अपनी नफरत को अपनी राजनीति का केंद्र बना दिया है । ’’

Howdy Modi Event Live Stream: Watch PM Modi Live Speech

इससे पहले ट्रंप ने भी इस्लामी आतंकवाद का उल्लेख करते हुए सीमाओं की सुरक्षा को अमेरिका और भारत, दोनों के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, ‘‘हम निर्दोष नागरिकों की कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद के खतरे से रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’ प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान की ओर परोक्ष इशारा करते हुए कहा कहा, ‘‘ ये वो लोग हैं जो अशांति चाहते हैं, आतंक के समर्थक है, आतंक को पालते पोसते हैं । ’’उन्होंने कहा, ‘‘ उनकी पहचान आप भी अच्छी तरह जानते हैं । अमेरिका में 9:11 हो या मुम्बई में 26:11… उसके साजिशकर्ता कहां पाये जाते है ?’’

Live Blog

08:57 (IST)23 Sep 2019
छिटपुट प्रदर्शन भी

‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शामिल होने के लिए जा रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के काफिले को रविवार को भारत का विरोध करने वाले समूह के प्रदर्शन का सामना करना पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने उन्हें विरोध स्वरूप झंडे दिखाए। एनआरजी स्टेडियम में कार्यक्रम को संबोधित कर हवाईअड्डा लौटने के दौरान ट्रंप को एक बार फिर कुछ प्रदर्शनकारियों का सामना करना पड़ा जिनके हाथों में कश्मीरी अलगाववादी झंडे थे। स्टेडियम के बाहर प्रदर्शनकारी एकत्र हुए थे ंिकतु बाद में वह धीरे धीरे वहां से निकल गये। प्रदर्शनकारियों ने मोदी की आदमकद तस्वीरें हाथ में पकड़ी हुईं थी जबकि एक समूह ड्रम बजा रहा था।

08:42 (IST)23 Sep 2019
ट्रंप ने जताई भारत आने की इच्छा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मुम्बई में होने वाली एनबीए बास्केट बॉल प्रतियोगिता को देखने के लिए भारत आने की रविवार को इच्छा व्यक्त की । साथ ही ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पूछा कि क्या उन्हें निमंत्रण है? ट्रंप ने यहां एनआरजी स्टेडियम में करीब 50 हजार भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के समक्ष अपनी यह मंशा जाहिर की। उन्होंने कहा, ‘‘ आने वाले सप्ताह मुम्बई में एनबीए बास्केटबाल प्रतियोगिता होने वाली है । यह भारत में ऐसा पहला एनबीए बास्केटबाल गेम होगा । ’’उन्होंने मोदी से पूछा, ‘‘ क्या मैं इसमें निमंत्रित हूं ।’’ट्रंप ने कहा, ‘‘ मैं आ सकता हूं । सतर्क रहें (ध्यान दें), मैं आ सकता हूं । ’’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसके बाद अपने संबोधन में अमेरिकी राष्ट्रपति को सपरिवार भारत आने का न्यौता दिया।

08:10 (IST)23 Sep 2019
'सबका साथ, सबका विकास' है सबसे बड़ा मंत्र

मोदी ने कहा कि सबसे बड़ा मंत्र है- सबका साथ-सबका विकास, भारत की सबसे बड़ी नीति है- जन भागीदारी, भारत का सबसे प्रचलित नारा है- संकल्प से सिद्धि और भारत का सबसे बड़ा संकल्प है- न्यू इंडिया । प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ अलग-अलग पंथ, संप्रदाय, सैकड़ों तरह का अलग-अलग क्षेत्रीय खान-पान, अलग-अलग वेशभूषा और अलग-अलग मौसम एवं ऋतु चक्र भारत को अद्भुत बनाते हैं। उन्होंने कहा कि भारत की अलग अलग भाषाएं और उदार एवं लोकतांत्रिक समाज हमारी पहचान है । अलग अलग भाषा, अलग अलग पंथ, पूजा पद्धति, वेषभूषा इस धरती को अद्भुत बनाये हुए हैं । मोदी ने कहा, विविधता में एकता ही हमारी धरोहर है और हमारी विशेषता भी। भारत की यही विविधता हमारी विविधतापूर्ण लोकतंत्र का आधार है।यही हमारी शक्ति और प्रेरणा है।’’

07:46 (IST)23 Sep 2019
मोदी बोले, भारत में विकास सबसे चर्चित शब्द

मोदी ने कहा, ‘‘हम किसी दूसरे से नहीं बल्कि खुद से मुकाबला कर रहे हैं । हम अपने को बदल रहे हैं क्योंकि भारत में ‘विकास’ आज सबसे चर्चित शब्द बन गया है । धैर्य हम भारतीयों की पहचान है लेकिन अब हम विकास के लिये अधीर हैं । ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हम बड़ा लक्ष्य रखते हैं और बड़ी उपलब्धि हासिल कर रहे हैं । ’’ उन्होंने सरकार की जन कल्याण योजनाओं एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की ओर से उठाये गए कदमों का उल्लेख भी किया । उन्होंने 2 अक्तूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर देश के खुले में शौच से मुक्त होने के लक्ष्य को हासिल करने का भी जिक्र किया ।

07:44 (IST)23 Sep 2019
आतंकवाद पर ट्रंप भी बरसे

इससे पहले ट्रंप ने आतंकवाद की चर्चा करते हुए कहा, ‘‘हम निर्दोष नागरिकों की कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद के खतरे से रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’ ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत और अमेरिका समझते हैं कि अपने समुदाय को सुरक्षित रखने के लिए हमें अपनी सीमाओं की रक्षा करनी होगी। सीमा सुरक्षा भारत और अमेरिका दोनों, के लिए महत्वपूर्ण है, यह हम समझते हैं।

07:18 (IST)23 Sep 2019
पीएम ने किया अनुच्छेद 370 का जिक्र

मोदी ने कहा कि भारत में बहुत कुछ हो रहा है, बहुत कुछ बदल रहा है और बहुत कुछ करने के इरादे लेकर हम चल रहे हैं। हमने नए चुनौतियां तय करने की, उन्हें पूरा करने की एक जिद ठान रखी है।कश्मीर का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि भारत ने अनुच्छेद 370 को ‘‘फेयरवेल’’ दे दिया है । उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 का फायदा अलगवावाद ताकते उठा रही थी, अब जम्मू कश्मीर के लोगों को भी भारत के अन्य क्षेत्र के लोगों के समान अधिकार दे दिये गए हैं । उन्होंने कहा, ‘‘ आज भारत पहले के मुकाबले और तेज गति से आगे बढ़ना चाहता है । भारत कुछ लोगों की इस सोच को चुनौती दे रहा है, जिनकी सोच है कि कुछ बदल ही नहीं सकता। बीते पांच सालों में 130 करोड़ भारतीयों ने हर क्षेत्र में ऐसे नतीजे हासिल किए हैं जिनकी पहले कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था । ’’

07:14 (IST)23 Sep 2019
मोदी ने कहा, भारत में सब अच्छा है

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अर्थव्यवस्था सहित देश को मजबूत बनाने की दिशा में उठाये गए कदमों का जिक्र करते हुए शनिवार को कहा कि ‘‘भारत में सब अच्छा है, भारत में सब चंगा है ।’’ह्यूस्टन में एनआरजी स्टेडियम में हाउडी मोदी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘ आज भारत पहले के मुकाबले और तेज गति से आगे बढ़ना चाहता है । भारत कुछ लोगों की सोच को चुनौती दे रहा है, जिनकी सोच है कि कुछ बदल ही नहीं सकता। बीते पांच सालों में 130 करोड़ भारतीयों ने हर क्षेत्र में ऐसे नतीजे हासिल किए हैं जिनकी पहले कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था । ’’ मोदी ने हिन्दी, पंजाबी, बंगाली, गुजराती सहित कई भाषाओं में कहा कि भारत में सब कुछ अच्छा है ।

00:25 (IST)23 Sep 2019
विदेशों में बने भारतीय दूतावास सिर्फ सरकारी कार्यालय नहीं बल्कि हमारे लोगों के साथी हैंः मोदी

अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि विदेशों में हमारे दूतावास और वाणिज्य दूतावास अब केवल सरकारी कार्यालय नहीं, आपके (विदेशों में रह रहे लोगों के) पहले साथी हैं। 

00:01 (IST)23 Sep 2019
पाकिस्तान पर निशाना

पीएम मोदी ने पाकिस्तान को आड़े हाथ लिया उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने नफरत को ही अपनी राजनीति बना लिया है। उन्होंने कहा कि जो आतंक को शह  दे रहे हैं दुनिया उन्हें पहचान चुकी है। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप और  हम मिलकर आतंक के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे।

23:44 (IST)22 Sep 2019
पीएम मोदी ने खुद की पीठ थपथपाई

पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपल्बधियों के कसीदे अमेरिका में भी पढ़ें उन्होंने कहा कि  देश में 11 करोड़ शौचालय बनाए गए। 5 साल में सौ फीसदी लोगों के पास बैंक सुविधा पहुंच गई। भारत आधारभूत जरुरतें पूरी होने के बाद  भारत बड़े सपने देख रहा है।

23:39 (IST)22 Sep 2019
मोदी बोले -भारत विकास के लिए अधीर

धैर्य हमारी पहचान है लेकिन अब हम विकास के लिए अधीर हैं।  देश को नई ऊचाइंया को  ले जाने के लिए भारत के लिए सबसे बड़ा शब्द है विकास, आज भारत का सबसे बड़ा मंत्र है सबका साथ-सबका विकास। भारत किसी से नहीं अपने आप आप से मुकाबला कर रहे हैं। हमारी चुनौती अपने आप से हैं। आज भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। न्यूं इंडिया भारत का सबसे बड़ा संकल्प है।

23:32 (IST)22 Sep 2019
मोदी बोले -मोदी अकेला कुछ नहीं

राष्ट्पति ट्रंप के संबोधन के बाद पीएम मोदी ने कहा कि मैं 130 करोड़ लोगों  के आदेश पर काम करने वाला साधारण व्यक्ति हूं। मोदी अकेला कुछ भी नहीं है। हाउडी मोदी का जवाब यह है कि भारत में सबकुछ ठीक है। हमारी अलग-अलग भाषा हमारी विशेषता की पहचान है। विविधता में एकता हमारी पहचान है। हमारी शक्ति है।

23:24 (IST)22 Sep 2019
ट्रंप ने की मोदी की तारीफ

ट्रंप ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि आज हमारे संबंध पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा मजबूत हैं और हम लोकतंत्र की प्रतिबद्धता से बंधे हुए हैं। भारतीय-अमेरिकियों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि हमारे देशों को पहले से कहीं ज्यादा समृद्ध बनाने के लिए मैं मोदी के साथ काम करने का इच्छुक हूं।

23:19 (IST)22 Sep 2019
ट्रंप की घोषणा ,मुंबई मे पहली बार NBA मैच
23:13 (IST)22 Sep 2019
मोदी ने 30 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला

राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी की अच्छी नीतियों के चलते ही भारत तरक्की कर रहा है।  पीएम मोदी की अच्छी नीति के चलते ही अभी तक  भारत में 30  करोड़ लोगों को गरीबी से  बाहर निकाला जा चुका है।

23:08 (IST)22 Sep 2019
पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप

(Photo-Reuters)

23:01 (IST)22 Sep 2019
पीएम मोदी की तारीफ

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को स्टेज पर बुलाने से पहले कहा कि ट्रंप ने मुझे अपने परिवार से मिलाया था अब मैं आपको अपने परिवार से  मिलाता हूं। इसके बाद उन्होंने  भारतीय प्रवासीयों को अपना परिवार बताया। ट्रंप ने भी पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वह भारत के लोगों के लिए अच्छा काम कर रहे हैं।

22:54 (IST)22 Sep 2019
ट्रंप भारत के सच्चे दोस्त

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति  ट्रंप  की तारीफ करते हुए कहा कि भारत के सच्चे मित्र डोनाल्ड ट्रंप हैं। आज दो सबसे बड़े लोकतंत्र की दोस्ती का दिन है।  अमेरिका में रह रहे भारतीय की वजह से दोनों देशों में संबंध बहुत अच्छे हो गए हैं।

22:31 (IST)22 Sep 2019
ट्रंप भी पहुंचे NRG स्टेडियम

पीएम मोदी के NRG स्टेडियम  पहुंचने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी स्टेडियम पहुंच गए हैं। यहां पहुंचकर वह सांसदों से और मौजूद अन्य लोगों से मुलाकात कर रहे हैं।

Image

22:18 (IST)22 Sep 2019
पीएम ने कहा- थैंक्स ह्यूस्टन, शानदार स्वागत और उत्साह
22:15 (IST)22 Sep 2019
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने किया ट्वीट
22:05 (IST)22 Sep 2019
गांधी जी के प्रिय गुजराती गीत से स्वागत

पीएम मोदी के स्वागत में होआडी मोदी कार्यक्रम में गांधी जी का प्रिय गुजराती गीत वैष्णव जनतो तेने कहिए की प्रस्तुति दी गई।

22:04 (IST)22 Sep 2019
मोदी ने ह्यूस्टन को स्वागत के लिए कहा धन्यवाद
22:00 (IST)22 Sep 2019
पीएम मोदी की अदा

21:55 (IST)22 Sep 2019
पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर किया लोगों का अभिवादन
21:43 (IST)22 Sep 2019
पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत
21:41 (IST)22 Sep 2019
स्टेडियम में मोदी-मोदी के नारे

NRG स्टेडियम में मंच पर पीएम मोदी के पहुंचते ही लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए। इसमें भारतीयों के साथ-साथ अमेरिकी समुदाय के लोग भी शामिल थे।

21:34 (IST)22 Sep 2019
'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में अमेरिकी सांसदों का दल पहुंचा

United States Congressional delegation arrives on stage at the #HowdyModi event in Houston pic.twitter.com/LJJt6lwRvl— ANI (@ANI) September 22, 2019

21:30 (IST)22 Sep 2019
पीएम मोदी पहुंचे

NRG स्टेडियम पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी। करीब डेढ़ घंटे तक रहेंगे। उनके साथ राष्ट्रपति ट्रम्प भी होंगे।

21:28 (IST)22 Sep 2019
कोई आश्चर्य नहीं, ट्रम्प कुछ ऐलान भी कर सकते हैं- अमेरिकी सिनेटर
21:20 (IST)22 Sep 2019
पीएम मोदी राष्ट्रपति ट्रम्प से मिलने को उत्सुक
20:58 (IST)22 Sep 2019
ह्यूस्टन रवाना होने से पहले ट्रम्प ने कहा: अच्छा समय बिताएंगे

ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ रैली को संबोधित करने से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को कहा कि वह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अच्छा समय बिताएंगे। ह्यूस्टन रवाना होने से पहले व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में ट्रम्प ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम ह्यूस्टन जा रहे हैं और लोगों से भरे विशाल स्टेडियम में प्रधानमंत्री मोदी भी होंगे।’’ रैली में वह और मोदी 50 हजार से अधिक भारतीय मूल के अमेरिकी लोगों को संबोधित करेंगे।

20:51 (IST)22 Sep 2019
भांगड़ा डांस की प्रस्तुति
20:38 (IST)22 Sep 2019
27 ग्रुप करेगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

NRG स्टेडियम में पीएम मोदी के संबोधन से पहले 27 सांस्कृतिक समूहों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश किया जाएगा। इस दौरान पीएम वहां मौजूद रहकर उसका आनंद उठाएंगे। भारतीय समुदाय लंबे समय से इसकी तैयारी कर रहा था।

20:33 (IST)22 Sep 2019
NRG स्टेडियम की तस्वीर, चल रहा रंगारंग कार्यक्रम

20:30 (IST)22 Sep 2019
NRG स्टेडियम के बाहर की तस्वीर देखें

20:21 (IST)22 Sep 2019
टेक्सास के सिनेटर पहुंचे NRG स्टेडियम
20:20 (IST)22 Sep 2019
NRG स्टेडियम में चल रहा रंगारंग प्रोग्राम
20:11 (IST)22 Sep 2019
NRG स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम

अमेरिका का ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है। एनआरजी स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कलाकार अपने प्रतिभा का परिचय इस स्टेडियम में दे रहे हैं।

19:56 (IST)22 Sep 2019
तीसरी बार ऐसा करेंगे पीएम मोदी

यह तीसरी बार भी जब पीएम मोदी अमेरिका में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करेंगे।इससे पहले 2014 में मैडिसन स्क्वायर गार्डन और 2015 में सैन जोस में पीएम मोदी ऐसा कर चुके हैं।