प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वॉशिंगटन में व्हाइट हाउस में प्राइवेट डिनर में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडन को खास उपहार भेंट किए हैं। ग्रीन डायमंड, भगवान गणेश की प्रतिमा, चांदी का दीया और दस दानम समेत कई चीजें गिफ्ट की हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूएस दौरे का गुरुवार (22 जून, 2023) को दूसरा दिन है। कल अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडन ने उनके लिए खास डिनर का आयोजन किया था। इस दौरान, पीएम मोदी ने जिल बाइडन को 7.5 कैरेट का ग्रीन डायमंड गिफ्ट किया है और जो बाइडन को चंदन का बॉक्स गिफ्ट किया।

चंदन के बॉक्स के साथ जो बाइडन को भेंट किए ये खास गिफ्ट

  • प्रधानमंत्री ने जो बाइडेन को एक विशेष चंदन का बॉक्स भेंट किया है। इसे जयपुर राजस्थान के एक शिल्पकार द्वारा हाथ से बनाया गया है। बॉक्स को बनाने के लिए कर्नाटक के मैसूर से मंगाई गई चंदन की लकड़ी में नक्काशीदार वनस्पतियों और जीवों के पैटर्न हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘द टेन प्रिंसिपल्स उपनिषद्स’ की फर्स्ट एडिशन कॉपी भी जो बाइडन को गिफ्ट की है, जिसे लंदन के फैबर एंड फैबर लिमिटेड ने पब्लिश किया है और द यूनिवर्सिटी प्रेस ग्लासगो द्वारा प्रिंट किया गया है।
  • चंदन के बॉक्स में भगवान गणेश की चांदी की एक प्रतिमा है, जिसे कोलकाता में चांदी का सामान बनाने वाली पांचवीं पीढ़ी के कारीगरों द्वारा तैयार किया गया है। हिंदुओं में भगवान गणेश को किसी भी शुभ काम को करने से पहले पूजा जाता है। ऐसा माना जाता है कि वह जीवन की सभी परेशानियों को खत्म कर देते हैं। इसके अलावा, भगवान गणेश की सभी देवी-देवताओं में सबसे पहले पूजा की जाती है।
  • चंदन के बॉक्स में एक चांदी का दिया भी है। यह भी हैंडक्राफ्ट है और चांदी का सामान बनाने वाले कोलकाता के कारीगरों ने तैयार किया है। इसके साथ तांबे की प्लेट (पात्र) है, जिस पर श्लोक लिखे हैं। इसे उत्तर प्रदेश से मंगवाया गया है।
  • इस बॉक्स में चांदी के बक्से भी हैं, जिन्हें दस दानम या दस दान का प्रतीक माना जाता है। इसमें ये दस दान के प्रतीक हैं, इनमें गौदान, भूदान, तिलदान, हिरण्यादान (सोना), अजयदान (घी या मक्खन), धान्यदान (गेहूं), वस्त्रदान, गुडदान, चांदी के सिक्के का दान और लवन दान या नमक का दान शामिल हैं।
  • पीएम मोदी ने तमिलनाडु के तिल दिए, जिसमें तिलदान के तहत सफेद तिल के बीज चढ़ाए जाते हैं। वहीं, कर्नाटक के मैसूर के चंदन का एक सुगंधित टुकड़ा भूदान के लिए दिया गया है, जिसे जमीन पर चढ़ाया जाता है। चांदी का नारियल दिया गया है जिसे कोलकाता के कारीगरों ने हाथों से बनाया है। इसे गौदान में गाय के दान के स्थान पर चढ़ाया जाता है।

जिल बाइडेन को दिया 7.5 कैरेट का ग्नीन डायमंड

प्रधानमंत्री की ओर से बाइडन फैमिली को गिफ्ट किए गए खास गिफ्ट में ग्रीन डायमंड भी शामिल है, जो उन्होंने फर्स्ट लेडी जिल बाइडन को भेंट किया है। इस डायमंड को लैब में तैयार किया गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पीएम मोदी द्वारा गिफ्ट किया गया डायमंड धरती से खोदे गए हीरे के कैमिकल और ऑप्टिकल गुणों को दर्शाता है। इसके साथ ही यह इको-फ्रेंडली है, जिसे सोलर और पवन ऊर्जा जैसे इको- डायवर्सिफाइड संसाधनों से बनाया गया है। इसके साथ ही जिल बाइडन को पेपर मेशी भी गिफ्ट किया गया है। यह एक बॉक्स है, जिसमें हीरा रखा जाता है। इसे कार-ए-कलमदानी के तौर पर जाना जाता है।

बाइडन फैमिली की तरफ से पीएम मोदी को दिए गए ये गिफ्ट

वहीं, जो बाइडन पीएम मोदी को उपहार के रूप में विंटेज कैमरा भेंट किया। इसके साथ जॉर्ज ईस्टमैन के पहले कोडक कैमरे के पेटेंट का एक अभिलेखीय प्रतिकृति प्रिंट और अमेरिकी वन्यजीव फोटोग्राफी की एक हार्डकवर पुस्तक भी है। जिल बाइडन उन्हें 20वीं सदी की शुरुआत की एक हस्तनिर्मित प्राचीन अमेरिकी बुक गैली भेंट की है।