चीन के तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की दो-दिवसीय बैठक सोमवार को सम्पन्न हो गयी है। बैठक में शामिल होने के लिए चीन गये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश वापसी के लिए रवाना भी हो चुके हैं। भारत के लिए रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से द्विपक्षीय वार्ता की।
एससीओ में शामिल देशों द्वारा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए नृशंस आतंकवादी हमले की निंदा को भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत माना जा रहा है। एससीओ में रूस-यूक्रेन युद्ध पर तो मंथन हुआ ही, आपसी साझेदारी बढ़ाने पर भी जोर दिया गया है।
रविवार को पीएम मोदी की चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ भी द्विपक्षीय बैठक हुई थी। दोनों देशों के प्रमुख के कई सालों बाद हुई इस बैठक में भारत-चीन रिश्तों पर खास फोकस किया गया। दोनों ही नेताओं ने आपसी साझेदारी की अहमियत को समझा और भविष्य में सहयोग बढ़ाने की बात कही। एससीओ बैठक की हर जरूरी अपडेट आपको यहां जनसत्ता के लाइव पेज पर मिलती रहेगी।
पीएम मोदी के चीन दौरे से जुड़ी खबरों के सभी अपडेट्स के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम...
SCO Summit 2025: कैसा रहा पीएम मोदी का एससीओ समिट?
जानकार मानते हैं कि पीएम मोदी का एससीओ समिट खासा सफल रहा। सबसे बड़ी कूटनीतिक जीत तो यही रही कि पहलगाम हमले का जिक्र एससीओ समिट में सभी देशों ने जारी बयान में किया। इसके अलावा पुतिन और जिनपिंग के साथ हुई द्विपक्षीय वार्ता भी अहम रही।
SCO Summit 2025: भारत के लिए रवाना हुए मोदी
दो दिवसीय एससीओ समिट संपन्न हो गया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के लिए रवाना हो चुके हैं। चीन से जाते हुए उनका एक वीडियो भी सामने आया है।
SCO Summit 2025 LIVE: मोदी-पुतिन की द्विपक्षीय वार्ता हुई संपन्न
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता संपन्न हो गई है। दोनों ही नेताओं ने कई मुद्दों पर मंथन किया और इस दोस्ती को नई ऊंचाई पर ले जाने की भी बात कही।
भारत और रूस की दोस्ती का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमेशा से ही दोनों देशों ने मुश्किल समय में एक दूसरे के साथ चलने का काम किया है। वैश्विक शांति के लिए भारत और रूस का करीब रहना जरूरी है।
SCO Summit 2025 LIVE: दिसंबर में भारत आएंगे पुतिन
इस साल दिसंबर में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी ने खुद इस बात की पुष्टि कर दी है। उन्होंने कहा है कि वे पुतिन का स्वागत करने के लिए काफी उत्साहित हैं और उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
SCO Summit 2025 LIVE: पीएम मोदी ने क्या कहा
पीएम मोदी ने कहा कि भारत यूक्रेन में शांति स्थापित करने के लिए रूस द्वारा उठाए जा रहे हर कदम का स्वागत करता है। भारत अपनी तरफ से भी हर संभव मदद करने के लिए तैयार है।
SCO Summit 2025 LIVE: पुतिन क्या बोले?
राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी से कहा कि भारत और रूस के रिश्ते पूरी तरह विश्वनीय हैं। मुझे आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा है। आगे भी हम ऐसे ही आगे बढ़ते रहेंगे।
SCO Summit 2025 LIVE: पुतिन और मोदी की बातचीत शुरू
राष्ट्रपति पुतिन और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच में द्विपक्षीय बातचीत शुरू हो चुकी है। कई मुद्दों पर मंथन जारी है। रूस-यूक्रेन युद्ध पर भी बातचीत संभव है।
SCO Summit 2025 LIVE: पीएम मोदी और पुतिन एक ही कार में सवार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक ही गाड़ी से द्विपक्षीय वार्ता के लिए रवाना हुए हैं। इस मौके की एक तस्वीर भी सामने आई है जो अब वायरल हो चुकी है।

SCO Summit 2025 LIVE:आतंकवाद पर बोले मोदी
आतंकवाद पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कई बातें कहीं। उन्होंने बोला कि भारत इस समय आतंकवाद का दंश झेल रहा है, यह पूरी दुनिया के लिए बड़ी चुनौती बन चुका है। साइबर आतंकवाद से निपटना भी जरूरी है।
SCO Summit 2025 LIVE: पहलगाम हमले पर मोदी
पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आतंकियों का हमने घिनौना रूप देखा है। दुनिया आतंकवाद पर दोहरा रवैया नहीं दिखा सकती है।
SCO Summit 2025 LIVE: मोदी ने उठाया आतंकवाद का मुद्दा
पीएम मोदी ने समिट के दौरान आतंकवाद का मुद्दा उठाया है। उन्होंने जोर देकर बोला है कि आतंकवाद दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा है।
समिट के दौरान राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है कि चीन सभी देशों के साथ मिलकर क्षेत्रीय सुरक्षा को नए मुकाम पर लेकर जाएगा। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि इस समिट ने अंतरराष्ट्रीय रिश्तों को नया आयाम दिया है।
SCO Summit 2025 LIVE: एक साथ दिखे मोदी-पुतिन-जिनपिंग
एससीओ समिट की कई दिलचस्प तस्वीरें सामने आई हैं, उन तस्वीरों में मोदी-पुतिन और जिनपिंग साथ दिखाई दे रहे हैं, कुछ बात भी कर रहे हैं। इन तस्वीरों के बड़े मायने निकाले जा रहे हैं।

SCO Summit 2025 LIVE: पीएम मोदी ने क्या कहा
एससीओ समिट से पहले पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन से हाथ मिलाया है। उन्होंने इसे एक सुखद अनुभव बताया है।
SCO Summit 2025 LIVE: पीएम मोदी की आज पुतिन से मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज राष्ट्रपति पुतिन से अहम मुलाकात होने जा रही है। इस द्विपक्षीय बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी, रूस-यूक्रेन युद्ध का भी जिक्र हो सकता है।
SCO Summit 2025 LIVE: एससीओ बैठक शुरू
एससीओ समिट की महा बैठक शुरू हो चुकी है। दुनिया के सभी बड़े नेता कई मुद्दों पर गहन मंथन कर रहे हैं। आपसी साझेदारी पर फोकस किया जा रहा है।
SCO Summit 2025 LIVE: पीएम मोदी ने शी जिनपिंग को दिया भारत आने का न्योता
भारत ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में चीन से समर्थन की मांग की है। वहीं सात साल बाद चीन दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को भारत आने के लिए निमंत्रित किया है।
SCO Summit 2025 LIVE: विक्रम मिस्त्री ने उठाया आतंकंवाद का मुद्दा
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सीमा पार आतंकवाद का मुद्दा उठाया। उन्होंने इस विशेष मुद्दे पर चीन से समर्थन मांगा। जैसा कि मैंने कहा चीन ने इस मुद्दे के समाधान के लिए विभिन्न तरीकों से अपना समर्थन दिया है। प्रधानमंत्री ने सीमा पार आतंकवाद का मुद्दा उठाया और उन्होंने अपनी समझ को बहुत ही स्पष्ट और स्पष्ट रूप से रेखांकित किया। उन्होंने इस तथ्य को रेखांकित किया कि यह एक ऐसा अभिशाप है जिसके शिकार चीन और भारत दोनों हैं, और भारत अभी भी इस खतरे से जूझ रहा है, और उन्होंने इस विशेष मुद्दे पर चीन से समर्थन मांगा। जैसा कि मैंने कहा चीन ने इस मुद्दे के समाधान के लिए विभिन्न तरीकों से अपना समर्थन दिया है।
SCO Summit 2025 LIVE: पीएम मोदी ने की बेलारूस के राष्ट्रपति से मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन में एससीओ समिट के दौरान बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको से मुलाकात की। पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट लिखा कि बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको से मिलकर खुशी हुई। जहां तक हमारे देशों का संबंध है, हम दोनों ही भविष्य में मिलने वाले लाभकारी अवसरों को लेकर बहुत आशावादी हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया और कहा कि ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमोमाली रहमान के साथ बातचीत करना हमेशा खुशी की बात होती है। भारत के व्यापारिक और सांस्कृतिक संबंध बढ़ रहे हैं और यह एक अद्भुत संकेत है।
भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) के अनुसार मोदी और शी जिनपिंग ने इस बात को दोहराया कि उनके मतों में अंतर को विवादों में नहीं बदलना चाहिए। दोनों नेताओं ने इस बात पर हामी भरी कि, ‘वैश्विक व्यापार को स्थिर करने में उनकी (भारत और चीन की) दोनों अर्थव्यवस्थाओं की भूमिका अहम है।’ इसके अलावा, उन्होंने सीमा विवाद को लेकर निष्पक्ष, तार्किक रूप से और दोनों तरफ से स्वीकार किए गए समाधानों को तलाशने की जरूरत पर भी चर्चा की।
आरजेडी सांसद मनोज झा ने भारत और चीन के रिश्तों पर सवाल उठाए हैं। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि चीन को लेकर कुछ ऐसे मुद्दे हैं, जिन्हें गंभीरता से लेना जरूरी है। ऑपरेशन सिंदूर में भी उनकी भूमिका संदिग्ध रही।
शी जिनपिंग ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि समय आ गया है कि हाथी और ड्रैगन को साथ आना होगा, दोनों को एक दूसरे की सफलता के लिए साथ होना होगा।
राष्ट्रपति जिनपिंग ने दोस्ती का मंत्र समझाते हुए बोला कि दोनों देशों के लिए यह सही विकल्प है कि वे ऐसे मित्र बनें जिनके अच्छे पड़ोसी और सौहार्दपूर्ण संबंध हों, ऐसे साझेदार बनें जो एक-दूसरे की सफलता में सहायक हों, और ड्रैगन और हाथी एक साथ आएँ
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा, "... चीन और भारत पूर्व की दो प्राचीन सभ्यताएँ हैं। हम दुनिया के दो सबसे अधिक आबादी वाले देश हैं, और हम ग्लोबल साउथ के भी महत्वपूर्ण सदस्य हैं।
राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मुलाकात में कहा कि भारत और चीन दो बड़ी शक्तियां हैं, दोनों ही देशों की संस्कृति कई साल पुरानी है, इसका एक समान इतिहास है।
40 मिनट के करीब पीएम मोदी और राष्ट्रपति जिनपिंग के बीच बैठक चली है। अब बैठक खत्म हो चुकी है। कई मुद्दों पर चर्चा की गई, आपसी सहयोग पर फोकस रहा।
पीएम मोदी ने बैठक में कहा है कि सीमा प्रबंधन, मानसरोवर यात्रा को लेकर जो सहमति बनी है, वो अच्छी बात है। रिश्ते मजबूत हों, सहयोग ज्यादा रहे, इस चीज के लिए भारत प्रतिबद्ध है।
पीएम मोदी ने बैठक में चीनी राष्ट्रपति को जोर देकर बोला है कि आपसी विश्वास ही किसी भी रिश्ते का आधार हो सकता है। उन्होंने जिनपिंग को इस समिट के लिए भी बधाई दी है।