Railway Projects In Anuradhapura: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के साथ अनुराधापुरा पहुंचे। यहां उन्होंने भारत सरकार की ओर से समर्थन वाले महो-अनुराधापुरा रेलवे लाइन के लिए सिग्नलिंग सिस्टम का उद्घाटन किया। इस प्रोजेक्ट पर भारत श्रीलंका को मदद दे रहा है। दोनों ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।

इस दौरान पीएम मोदी ने दिसानायके को अपना दोस्त बताया। पीएम मोदी ने एक पोस्ट में लिखा, ‘अपने मित्र, राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के साथ अनुराधापुरा में। अनुराधापुरा रेलवे स्टेशन पर कई लोग पीएम मोदी और दिसानायके का इंतजार कर रहे थे।’

राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके के साथ पीएम मोदी अनुराधापुरा में स्थित जय श्री महा बोधि मंदिर भी पहुंचे। यहां मंदिर के मुख्य पुजारी ने प्रधानमंत्री मोदी के हाथ पर रक्षा सूत्र बांधा।

बता दें, यह मंदिर भारत और श्रीलंका के बीच आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व का केंद्र है। मंदिर में एक बोधि वृक्ष है। मान्यता है कि सम्राट अशोक की बेटी संघमित्रा भारत से पौधे लेकर आई थी। उन्हीं से यह पेड़ तैयार हुआ है।

अनुराधापुरा श्रीलंका का ऐतिहासिक शहर है। रविवार को यहां पहुंचने पर पीएम मोदी का राष्ट्रपति दिसानायके ने गर्मजोशी से स्वागत किया। श्रीलंका वायुसेना के जवानों ने पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि अपने मित्र राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके के साथ अनुराधापुरा में।

पीएम मोदी ने पंबन ब्रिज का किया उद्घाटन, जानें देश के पहले वर्टिकल लिफ्ट पुल की खासियत

दोनों नेताओं ने साथ मिलकर माहो-ओमानथाई लाइन के उन्नत रेलवे ट्रैक और माहो-अनुराधापुरा रेलवे खंड के नई सिग्नलिंग प्रणाली का उद्घाटन किया। इन दोनों प्रोजेक्ट को भारत की सहायता से तैयार किया गया है। भारत के रेल मंत्रालय के तहत एक सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड ने इन प्रोजेक्ट पर काम किया है।

श्रीलंका और भारत के बीच शनिवार को रक्षा समेत सात समझौतों पर मुहर लगी है। श्रीलंका ने पीएम मोदी को देश के सर्वोच्च सम्मानों में से एक श्रीलंका मित्र विभूषण से नवाजा।

यह भी पढ़ें-

‘मैंने अपने बेटे को खो दिया…’, बोकारो स्टील प्लांट मामले में जान गंवाने वाले युवक के पिता ने बयां किया दर्द

गले में पट्टा, कटोरे से पानी, कपड़े उतरवाने की सजा; केरल की फर्म में कर्मचारियों से हैवानियत, वीडियो हुआ वायरल