क्या भारत और अमेरिका के रिश्ते सुधर रहे हैं? पिछले कुछ दिनों में इस बात के बेहद ठोस संकेत मिले हैं कि दोनों देशों के रिश्तों में टैरिफ को लेकर जो कड़वाहट आई थी, वह अब खत्म हो रही है या कम जरूर हो रही है। इस मामले में ताजा और बड़ी खबर यह है कि मोदी सरकार के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल अमेरिका के दौरे पर जा सकते हैं।
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, पीयूष गोयल बहुत जल्द ही अमेरिका की यात्रा पर जा सकते हैं। उधर, भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर बातचीत भी सकारात्मक रूप से आगे बढ़ रही है।
द्विपक्षीय व्यापार समझौते (ट्रेड डील) को लेकर अमेरिका के मुख्य वार्ताकार ब्रेंडन लिंच और वाणिज्य मंत्रालय में विशेष सचिव राजेश अग्रवाल के बीच बातचीत भी हो चुकी है।
‘मैं उसे देखना तक नहीं चाहता था’, लंदन के मुस्लिम मेयर लिए …
वाणिज्य मंत्री का दौरा जल्द
PTI ने सूत्रों के हवाले से लिखा है, ‘‘व्यापार वार्ता के लिए वाणिज्य मंत्री का दौरा जल्द ही… शायद अगले कुछ दिनों में… होने की संभावना है।’’ वाणिज्य मंत्रालय ने कहा था कि 16 सितंबर को द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर दिल्ली आई अमेरिकी टीम के साथ दिन भर की चर्चा पॉजिटिव रही और दोनों पक्ष समझौते को शीघ्र और पारस्परिक रूप से संपन्न करने के लिए प्रयास करने पर सहमत हुए हैं।
अमेरिकी अधिकारियों के साथ सात घंटे की बैठक के बाद मंत्रालय ने एक बयान में कहा था, ‘‘पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते को जल्द से जल्द अंजाम तक पहुंचाने के प्रयासों को तेज करने का फैसला लिया गया है।’’
डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति पर 5 बड़े सवाल और उनके जवाब
ट्रंप प्रशासन ने लगाया 50% टैरिफ
ट्रंप प्रशासन की ओर से अगस्त में भारतीय उत्पादों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के बाद व्यापार समझौते को लेकर बातचीत रुक गई थी। दोनों पक्षों के बीच इस समझौते को लेकर अब तक पांच दौर की बातचीत हो चुकी है। 50 में से 25% एडिशनल टैरिफ लगाए जाने के पीछे ट्रंप प्रशासन का कहना है कि भारत रूस से कच्चा तेल खरीद रहा है और इससे मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल रूस यूक्रेन के खिलाफ जंग में कर रहा है।
भारत अमेरिका के द्वारा लगाए गए टैरिफ को कई बार गलत बता चुका है। भारत ने कहा था कि अमेरिका ने ही भारत को रूस से तेल खरीदने के लिए प्रेरित किया था।
ट्रंप ने किया मोदी को फोन, बताया दोस्त
टैरिफ को लेकर दोनों देशों के खराब हुए रिश्तों के बाद हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोस्त बताया था और कहा था कि मोदी शानदार काम कर रहे हैं। ट्रंप ने मोदी को फोन कर उनके जन्मदिन पर बधाई भी दी थी। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्रंप के बयान का स्वागत किया था और दोनों नेताओं की पहल के बाद ट्रेड डील को लेकर बातचीत शुरू होने का रास्ता साफ हो गया था।
गोयल ने दिया संकेत
पीयूष गोयल ने गुरुवार को संकेत दिया था कि ट्रेड डील को लेकर बातचीत आगे बढ़ रही है और हाल ही में जो बातचीत हुई है, इसके पॉजिटिव रिजल्ट सामने आए हैं। उन्होंने भारत और अमेरिका को स्वाभाविक साझेदार बताया था।
ट्रेड डील का मकसद 2030 तक भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार को वर्तमान के 191 अरब डॉलर से बढ़ाकर 500 अरब डॉलर करने का है।
ट्रंप ने 4 बार किया फोन, पीएम मोदी ने नहीं की बात; जर्मन अखबार का बड़ा दावा