अमेरिका के उत्तरी कैलिफोर्निया में आज सुबह ‘यू-2’ नामक टोही विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले उससे निकलने के दौरान एक अमेरिकी पायलट की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। अमेरिकी वायुसेना ने यह जानकारी दी। सैन्य अधिकारियों ने कल बताया कि सुबह करीब नौ बजे प्रशिक्षण अभियान के लिए बील वायुसेना अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
बहरहाल, उन्होंने पायलट का नाम या दुर्घटना में जीवित बचे कर्मी के बारे में कोई जानकारी जारी नहीं दी । ‘फर्स्ट रिकॉनसंस स्क्वाड्रन’ को सौंपा गया यह विमान उत्तरी सैक्रामेंटो से करीब 60 मील :90 किलोमीटर: दूर स्थित पर्वतीय क्षेत्र सटर बट्स में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
यू-टू ‘‘ड्रैगन लेडी’’ एक टोही विमान है जो 70,000 फुट :21,336 मीटर: की ऊंचाई पर भी उड़ान भरने में सक्षम है। वायुसेना के चीफ आॅफ स्टाफ जनरल डेव गोल्डफीन ने ट्विटर पर कहा, ‘‘हमें दुख है कि हमारे वायुसेना के एक कर्मी की मौत हो गई और हम उसके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं।’’