फिलीपिन्स के राष्ट्रपति रॉड्रिगो ड्यूटर्ट ने भ्रष्ट अफसरों को हेलिकॉप्टर से नीचे फेंकने की धमकी दी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो पहले भी ऐसा कर चुके हैं। उन्होंने कहा, ”अगर आप भ्रष्ट हैं तो मैं एक हेलिकॉप्टर के जरिए आपको उठा लूंगा और मनीला के रास्ते में हेलिकॉप्टर से बाहर फेंक दूंगा।” ड्यूटर्ट ने कहा है कि जब वो लोकल प्रॉस्क्यूटर थे तब एक चीनी ड्रग डीलर को हेलिकॉप्टर से फेंक दिया था। जब ये मामला मीडिया की सुर्खियां बनीं तब राष्ट्रपति की ओर से इस तरह की खबरों का खंडन किया गया है।
राष्ट्रपति की इन टिप्पणियों पर उनके प्रवक्ता ने सफाई देते हुए इसे बहुत अहमियत नहीं देने की बात कही है। इस महीने की शुरुआत में राष्ट्रपति के एक और प्रवक्ता मार्टिन ने कहा था कि उनके बॉस जो कहते हैं उसे गंभीरता से लें, न कि अक्षरशः, मार्टिन ने यह सफाई राष्ट्रपति के उस बयान के बाद दी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि डवाओ के मेयर रहते हुए तीन लोगों को गोली मारी दी थी।

गुरुवार को ट्यूटर्ट ने खुद को एबीएस-सीबीएन के एक इंटरव्यू में उन टिप्पणियों से अलग करते हुए कहा- “हेलिकॉप्टर से किसी व्यक्ति को गिराना? यदि ये सच भी है तो मैं इसे स्वीकार नहीं करूँगा।” ड्यूटर्ट ने यह बात तूफान पीड़ितों को संबोधित करते हुए मंगलवार को कही थी। ड्यूटर्ट के इस भाषण का एक वीडियो क्लिप उनके ऑफिस द्वारा पोस्ट किया गया था। इसी दौरान राष्ट्रपति ने कहा था कि यदि किसी अधिकारी ने भ्रष्टाचार की कोशिश की तो उसे हेलिकॉप्टर से नीचे फेंका जाएगा।
गौरतलब है कि फिलीपिन्स में ड्यूटर्ट ने भ्रष्टाचार और ड्रग्स के विरुद्ध लड़ाई छेड़ रखी है। उन्होंने इसी साल जून में राष्ट्रपति पद की कमान संभाली थी। इससे पहले वो डवाओ शहर के दो दशक तक मेयर रह चुके हैं।