पाकिस्तान की आवाम को महंगाई से कुछ राहत मिल सकती है। पाकिस्तान के न्यूज पोर्टल डॉन की खबर के अनुसार, देश में आने वाली एक अगस्त से अगले पखवाड़े के लिए पेट्रोल के दाम तीन रुपये प्रति लीटर और हाई स्पीड डीजल के दाम साढ़े आठ रुपये प्रति लीटर घटाए जा सकते हैं। माना जा रहा है कि इंटरनेशनल मार्केट का नीचे होना और इंपोर्ट प्रीमियम कम होने की वजह से होगा।
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इंटरनेशनल मार्केट में इन दोनों प्रोडेक्ट्स पिछले एक पखवाड़े में क्रमश: दो डॉलर प्रति बैरल और तीन डॉलर प्रति बैरल कम हो गए हैं। इसी वजह से अब पाकिस्तान अपनी आवाम की सहूलियत के लिए पेट्रोल और हाई स्पीड डीजल के दाम घटना सकता है।
PoK में महंगाई के खिलाफ बवाल जारी, सरकार और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प, एक पुलिस अधिकारी की मौत
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि फाइनल कैलकुलेशन और मौजूदा टैक्स रेट्स के आधार पर पेट्रोल के दाम में 2.90 रुपये प्रति लीटर और हाई स्पीड डीजल के दाम में 8.50 रुपये प्रति लीटर कम हो सकते हैं। डॉन को पाकिस्तानी अधिकारियों ने बताया कि इंटरनेशनल मार्केट में पेट्रोल के एवरेज रेट 89.50 डॉलर प्रति बैरल से घटकर 87.50 डॉलर प्रति बैरल हो गए हैं। हाई स्पीड डीजल भी पिछले पखवाड़े में लगभग 96.93 डॉलर से घटकर 94 डॉलर पर आ गया।
दोनों उत्पादों पर कम हुआ है इंपोर्ट प्रीमियम
डॉन की रिपोर्ट में बताया गया है वर्तमान पखवाड़े में दोनों उत्पादों पर इंपोर्ट प्रीमियम कम हुआ है। पेट्रोल पर इंपोर्ट प्रीमियम 9 डॉलर से घटकर 8.80 डॉलर और हाई स्पीड डीजल पर 6.50 डॉलर प्रति बैरल से घटकर 5 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। दूसरी ओर, पखवाड़े के दौरान एक्सचेंज रेट में उतार-चढ़ाव सीमित दायरे में रहा।