India USA Trade Deal News: भारत और अमेरिका के बीच ट्रंप टैरिफ को लेकर तनाव की स्थिति है। ऐसे में अमेरिकी मुख्य वार्ताकार ब्रेंडन लिंच की भारत यात्रा होनी है। इससे पहले व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्यापारिक सलाहकार पीटर नवारो ने सोमवार को एक बार फिर भारत की व्यापार नीतियों पर बेतुका बयान दे दिया।
पीटर नवारो ने सीएनबीसी इंटरनेशनल से बातचीत में कहा कि यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के तुरंत बाद भारतीय रिफाइनर रूसी रिफाइनरों के साथ मिल गए, यह पागलपन की बात है, क्योंकि वे अनुचित व्यापार के ज़रिए हमसे पैसा कमाते हैं और कई कर्मचारी ठगे जाते हैं। वे उस पैसे से रूसी तेल खरीदते हैं और रूसी उससे हथियार खरीदते हैं।
बातचीत के लिए भारत आ रहे ब्रेडिंन लिंच
पीटर नवारो कहा कि भारत बातचीत की मेज पर आ रहा है। व्यापार के मोर्चे पर उनके टैरिफ बहुत ऊंचे हैं। नवारो का यह बयान ऐसे समय में आया है जब दक्षिण और मध्य एशिया के लिए सहायक अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि ब्रेंडन लिंच सोमवार रात 15 सितंबर को भारत आ रहे हैं। वह भारत के मुख्य वार्ताकार राजेश अग्रवाल के साथ बातचीत करेंगे।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने पंजाब में बाढ़ प्रभावित जिलों का किया दौरा, पीड़ितों से मुलाकात कर लिया नुकसान का जायजा
रॉयटर्स के अनुसार अमेरिकी प्रतिनिधि से बातचीत को लेकर राजेश अग्रवाल ने कहा कि दोनों पक्ष वार्ता को “तेज गति” पर लाने का इरादा रखते हैं और उन्होंने लिंच की एक दिवसीय यात्रा की पुष्टि की लेकिन कोई खास विवरण नहीं दिया।
पहले रद्द हो चुका है अमेरिकी टीम का भारत दौरा
अमेरिकी टीम का दौरा मूल रूप से 25 से 29 अगस्त के बीच निर्धारित था, लेकिन अमेरिका द्वारा भारतीय उत्पादों पर लगाए गए भारी टैरिफ को लेकर बढ़ते तनाव के कारण इसे रद्द कर दिया गया था। अमेरिका ने यह टैरिफ यूक्रेन युद्ध के वित्तपोषण के लिए रूसी तेल खरीदने के लिए भारतीय उत्पादों पर लगाया था।
यह भी पढ़ें: अमेरिका से मक्का क्यों नहीं खरीदता भारत?
मार्च-अप्रैल से ही भारत और अमेरिका एक अंतरिम व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं। एक समय तो अमेरिकी पक्ष ने कहा था कि दंडात्मक टैरिफ लगाने का एक कारण यह था कि बातचीत बहुत लंबी चल रही थी। अमेरिकी उत्पादों के लिए अपने घरेलू कृषि और डेयरी क्षेत्रों को खोलने की अमेरिकी मांग पर भारत की ओर से स्पष्ट आपत्तियां बनी हुई हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वे किसानों के हितों की रक्षा करेंगे। बातचीत में इन्हीं सीमाओं पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा जिसका मूल उद्देश्य सितंबर तक समझौता करना था, अब लक्ष्य अक्टूबर-नवंबर तक समझौते के पहले चरण को पूरा करना है।
यह भी पढ़ें: ‘अप्रवासी अपराधियों के प्रति नरम होने का समय खत्म’