न्यूजीलैंड (New Zealand) में एक व्यक्ति ने चाइनीज़ रेस्तरां पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हैरानी की बात ये रही कि एक नहीं बल्कि अगल-बगल मौजूद तीन चाइनीज़ रेस्तरां पर व्यक्ति ने हमला किया। इस हमले में डिनर कर रहे चार लोग घायल हो गए और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। ये घटना नार्थ ऑकलैंड (North Auckland) में घटी और पुलिस ने आरोपी हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने हमला रात करीब 9 बजे शुरू किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने घटनास्थल से ही 24 वर्षीय संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को दूसरे नागरिकों को गंभीर शारीरिक नुकसान पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। हालांकि पुलिस ने अभी तक यह नहीं बताया है कि आरोपी ने हमला क्यों किया?
ऑकलैंड सिटी अस्पताल (Auckland City Hospital) ने मंगलवार को बयान में कहा कि हमले में घायल एक मरीज की हालत स्थिर बनी हुई है। अस्पताल ने कहा कि हमले में घायल दो मरीजों को मामूली चोट लगी है और दोनों अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं एक व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
हमले के दौरान डिनर कर रहे एक शख्स ने न्यूजीलैंड हेराल्ड अखबार (New Zealand Herald newspaper) को बताया कि वह एक दोस्त के साथ डिनर कर रहा था, तभी वह व्यक्ति अंदर आया और हमला करना शुरू कर दिया। उसने बताया कि जब मुझे एहसास हुआ कि क्या हो रहा है और उसने मुझे क्यों निशाना बनाने की कोशिश की तो मैं सदमे में चला गया। चश्मदीद ने बताया कि हमलावर हमला करने बाद दूसरे रेस्तरां में चला गया।
हेराल्ड अखबार के अनुसार एक्टिव डिटेक्टिव इंस्पेक्टर टिमोथी विलियम्स ने कहा कि वे इस घटना में किसी अन्य आरोपी की तलाश नहीं कर रहे हैं। उनके बयान से साफ़ है कि आरोपी ने अकेले इस घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही मामले में चार्जशीट दायर करेगी।
आरोपी को मंगलवार को पहली बार कोर्ट में पेश किया जायेगा। आदमी ने जिस रेस्तरां में प्रवेश किया, वे डंपलिंग किचन, झांगलियांग मलतांग और माया हॉटपॉट थे। ये सभी सड़क पर रेस्तरां के एक चेन हैं, जिसका उद्देश्य भोजन करने वालों को चीनी स्ट्रीट फूड की याद दिलाने वाले कम लागत में खाना देना है।