पंजाब के पठानकोट में एयरफोर्स स्टेशन पर हुए आतंकी हमले में पाकिस्तानी आतंकियों की भूमिका सामने आने के बाद भारत की ओर से जो सबूत मुहैया कराए गए थे, उस पर पड़ोसी मुल्क ने कहा कि उसे ‘ठोस सबूतों’ की जरूरत है। पाकिस्तान का यह रुख ऐसे वक्त में सामने आया है, जब पीएम नवाज शरीफ ने इस मामले की जांच कराने और समुचित सहयोग देने की बात कही है। बता दें कि पाकिस्तान में बैठे हैंडलर्स और आतंकियों के बीच हुई बातचीत के इंटरसेप्ट्स, पाकिस्तानी फोन नंबर्स और वारदात के दौरान उनकी लोकेशंस की जानकारी पाकिस्तान को भेजी गई है। पाकिस्तानी अखबार द डॉन से एक सीनियर पाक अफसर ने कहा, ”’हमें कानून के मुताबिक आगे बढ़ने के लिए भारत की ओर से दिए गए सुरागों के अलावा कुछ दूसरे सबूतों की भी जरूरत है।” मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी अफसरों ने इस मामले में ‘ठोस सबूतों’ की अपनी डिमांड भारतीय अधिकारियों के सामने रख दी है।
बता दें कि पीएम नवाज शरीफ ने शुक्रवार को पठानकोट हमले को लेकर टॉप अधिकारियों की एक मीटिंग बुलाई थी। प्रधानमंत्री और उनके सहयोगियों ने भारत की ओर से मुहैया कराए गए सबूत की जांच शुरू करने पर सहमति भी जताई थी। भारत की ओर से मुहैया कराए गए सुरागों को खुफिया ब्यूरो प्रमुख आफताब सुलतान को सौंप दिया। नवाज शरीफ ने यह भी कहा था कि पाकिस्तान आतंकवाद विरोधी प्रयासों के तहत भारत के साथ सहयोग बढ़ाने के लिए तैयार है। शरीफ ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नासिर खान जांजुआ को निर्देश दिया कि वह पठानकोट हमले के बाद बातचीत की प्रक्रिया को सही ढर्रे पर बनाए रखने के लिए अपने भारतीय समकक्ष अजीत डोभाल से संपर्क में रहें।
Read also:
पठानकोट हमले के जिम्मेदार जैश ए मोहम्मद ने ऑडियो जारी कर उड़ाया भारतीय सुरक्षाबलों का मजाक
ड्रग्स-हथियार तस्करी से लेकर सेना-BSF तक फैले जासूसी नेटवर्क के साथ जुड़े PathankotAttack के तार