अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवानका ट्रंप के साथ एक शख्स ने प्लेन में बदतमीजी की। इसके बाद आरोपी व्यक्ति को प्लेन से उतार दिया गया। यह वाकया गुरुवार को हुआ जब इवानका अपने परिवार के साथ क्रिसमस की छुट्टियां मनाने न्यूयॉर्क से सैन फ्रांसिस्को जा रही थी। इवानका न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जैसे ही जेट ब्लू एयरलाइन्स के विमान में सवार हुईं सामने बैठे शख्स ने इवानका से बदतमीजी की। एयरलाइन्स ने अपने स्टेटमेंट में यह साफ किया है कि एक यात्री को प्लेन से उतारा गया है लेकिन न तो उसके नाम का खुलासा किया है और न ही उसके कारणों का। एयरलाइन्स की ओर से कहा गया है कि उस यात्री को दूसरे विमान से भेजने की व्यवस्था की जा रही है।

फ्लाइट पर सवार एक अन्य यात्री मार्क शेफ ने बताया कि जैसे ही इवानका फ्लवाइट में आईं, उनकी ओर देखते हुए सामने बैठे शख्स ने हास्यास्पद अंदाज में चिल्लाते हुए कहा, ‘हे भगवान। यह एक बुरा सपना है!’ जेट ब्लू एयरलाइन्स ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि फ्लाइट से एक यात्री को उतारने का फैसला छोटा वाकया नहीं है। शेफ के मुताबिक, आरोपी शख्स को विमान के कर्मचारी शांत कराने की कोशिश कर रहे थे लेकिन वह और उत्तजित हो गया। उसने इवानका पर चिल्लाते हुए कहा, “इनलोगों ने पहले अमेरिका को बर्बाद कर दिया, अब क्या इस विमान का नाश करेंगी?”

मैथ्यू लाजनर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि उनके पति जार्ड कुशनर और इवानका ट्रंप एक ही फ्लाइट जेकेएफ टी5 से आ रहे थे। इन दोनों की भिड़ंत एयरपोर्ट पर ही हो गई थी। मैथ्यू ने एक अन्य ट्वीट में लिखा था कि मेरे पति इवानका का पीछा कर रहे थे ताकि उसे हराश किया जा सके। हालांकि मैथ्यू के इस ट्वीट को अब डिलीट किया जा चुका है। मैथ्यू न्यूयॉर्क के हंटर कॉलेज में प्रोफेसर हैं। अब वो अपने ट्वीट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहती हैं।

संबंधित वीडियो देखें:

इस बीच डोनाल्ड ट्रंप के प्रवक्ता ने कहा है कि हमें इस बात की कोई फिक्र नहीं है कि आपकी विचारधारा क्या है या आप किस राजनीतिक दल के समर्थक हो। लेकिन कम से कम एक महिला जो अपने बच्चों के साथ कहीं यात्रा कर रही हैं, उनका सम्मान किया जाना चाहिए। इवानका ट्रंप क्रिसमस की छुट्टियां मनाने अपने बच्चों के साथ हवाई जा रही थीं। तभी ये वाकया हुआ। उनके पिता डोनाल्ड ट्रंप परिवार के साथ पहले से ही छुट्टियां मनाने के लिए फ्लोरिडा के पाम बीच पर एक रिसोर्ट में मौजूद हैं।