पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी हरकतों से आए दिन चर्चा का विषय बने रहते हैं। कभी वह चीन और सउदी अरब से मदद की मांग करते हैं तो कभी वह कश्मीर पर जंग की धमकी देते रहते हैं। हर जगह और हर मंच पर मात खाने के बाद भी वह अपनी आदतों से बाज नहीं आते हैं। इसको लेकर उनके देश में भी उनका मजाक उड़ाया जाता है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल (@ImranKhanPTI account) से पूर्व पत्नी समेत सबको अनफॉलो कर दिया। सोमवार शाम को कई यूजरों ने देखा कि पीएम इमरान खान किसी को फॉलो नहीं कर रहे हैं। ट्विटर ने भी इस पर गौर किया कि वह अपनी पूर्व पत्नी फिल्म प्रोड्यूसर जेमिमा गोल्डस्मिथ को भी अनफॉलो कर दिए हैं।
खास बात यह है कि इमरान खान 2010 में अपना ट्विटर प्रोफाइल शुरू किए थे। तब से वह लगातार अपनी पूर्व पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ को फॉलो कर रहे थे। यहां तक कि जेमिमा से तलाक होने के बाद इमरान खान की दो बार निकाह हो चुकी हैं। लेकिन उन्होंने कभी भी उनको अनफॉलो नहीं किया। लोगों को उनके इस तरह अनफॉलो करने पर इमरान खान की खिल्ली उड़ा रहे हैं। लोगों ने उनसे इस कदम काे पसंद नहीं किया।