लंदन में एक पाकिस्तानी मूल के शख्स को एक भारतीय शख्स की हत्या का दोषी पाया गया है। यह मामला वैलेंटाइन डे का है। जब 25 वर्षीय शख्स ने एक रेस्टोरेंट मैनेजर की हत्या चोरी की गाड़ी से टक्कर मारकर कर दी थी। जानकारी के मुताबिक 36 साल के विग्नेश पट्टाभिरामन की हत्या शाज़ेब खालिद ने चोरी की गई रेंज रोवर से की थी। यह वारदात शाम के वक़्त हुई जब विग्नेश रेस्टोरेंट से निकले और साइकिल से वापस घर लौट रहे थे। अब खालिद को 10 अक्टूबर को सजा सुनाई जाएगी।

क्या जानकारी सामने आई है?  

रॉयल बर्कशायर अस्पताल में विग्नेश पट्टाभिरामन को मृत घोषित कर दिया गया था और हत्या की जांच शुरू की गई थी। जिसके बाद  खालिद को 19 फरवरी को गिरफ्तार किया गया और अगले दिन उस पर हत्या का आरोप लगाया गया। रीडिंग क्राउन कोर्ट में 28 दिनों तक चले मुकदमे के बाद खालिद को बुधवार को पट्टाभिरामन की हत्या का दोषी पाया गया है। 

इस मामले में सोइहीम हुसैन माया रेली को भी गिरफ्तार किया गया था और उन पर आरोप लगाया गया था। हालांकि हुसैन को एक अपराधी की मदद करने का दोषी पाया गया है, जबकि माया रेली दोषी नहीं पाया गया है। अब खालिद को 10 अक्टूबर को सजा सुनाई जाएगी।

हत्या की जांच करने वाली टेम्स वैली पुलिस ने अदालत को बताया कि पोस्टमार्टम से पता चला है कि पट्टाभिरामन की मौत टक्कर के बाद सिर में चोट लगने के कारण हुई थी। टेम्स वैली पुलिस में मामले के वरिष्ठ जांच अधिकारी डिटेक्टिव चीफ इंस्पेक्टर (डीसीआई) स्टुअर्ट ब्रैंगविन ने कहा, “मुझे खुशी है कि जूरी ने खालिद को हत्या का दोषी पाया है।”

स्टुअर्ट ब्रैंगविन ने कहा, “जूरी को यह साफ तौर पर पता था कि खालिद उस शाम विग्नेश को नुकसान पहुंचने का इरादा रखता था। उसने चोरी की गई रेंज रोवर को हथियार के रूप में इस्तेमाल किया और उसे यह जानते हुए भी तड़पता छोड़ दिया कि उसने उसे टक्कर मारी है।”