पाकिस्तान का प्रमुख अंग्रेज़ी दैनिक डॉन, अपनी ख़बरों के संपादन और लेखन के लिए चैटजीपीटी जैसे AI उपकरणों का कथित तौर पर इस्तेमाल करने के आरोप में जाँच के घेरे में आ गया है। यह विवाद तब शुरू हुआ जब प्रकाशन ने 12 नवंबर को छपी अपनी एक व्यावसायिक ख़बर में गलती से AI जेनरेटेड प्रॉम्प्ट शामिल कर दिया।
यह त्रुटि “अक्टूबर में ऑटो बिक्री में तेज़ी” शीर्षक वाले एक लेख के अंतिम पैराग्राफ में दिखाई दी। लेख की अंतिम पंक्ति में लिखा था, “अगर आप चाहें तो मैं एक और भी आकर्षक ‘फ्रंट-पेज स्टाइल’ संस्करण बना सकता हूँ जिसमें प्रभावशाली एक-पंक्ति के आंकड़े और एक बोल्ड, इन्फोग्राफ़िक-तैयार लेआउट हो जो पाठकों पर अधिकतम प्रभाव डाले। क्या आप चाहते हैं कि मैं आगे ऐसा करूं?”
पाकिस्तान के प्रतिष्ठित अखबार में संपादकीय लापरवाही
सोशल मीडिया यूज़र्स ने तुरंत इस गलती को पकड़ लिया और पाकिस्तान के सबसे प्रतिष्ठित अखबारों में से एक की संपादकीय लापरवाही पर सवाल उठे। इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक पाकिस्तानी रेडिट हैंडल ने लिखा, “12 नवंबर, बुधवार का डॉन अख़बार पढ़ते हुए मुझे एक लेख मिला जिसमें मुझे चैट ग्रुप का इस्तेमाल दिखा। यह प्रिंट मीडिया के लिए और ख़ासकर डॉन जैसे प्रतिष्ठित अख़बार के लिए, जिसकी अपनी एक अलग पहचान है, शर्मनाक है।” सोशल मीडिया पर न्यूज़पेपर की जमकर आलोचना हुई।
पढ़ें- पाकिस्तान की नेशनल असेंबली ने 27वें संविधान संशोधन विधेयक को दी मंजूरी
एक X यूजर ने लिखा, “कल्पना कीजिए कि आप खुद AI-जनरेटेड लेख प्रकाशित करते हुए दूसरों को “मीडिया में नैतिकता” पर उपदेश दे रहे हों। ठीक यही हाल DAWN ने किया है, जिसने बिना किसी जानकारी के प्रिंट में ChatGPT सामग्री का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा। नकाब उतर गया है और पाखंड सामने आ रहा है।”
Dawn पाकिस्तान का सबसे बड़ा अंग्रेजी अखबार है
डॉन की शुरुआत ब्रिटिश भारत में मुहम्मद अली जिन्ना ने 1941 में की थी। यह पाकिस्तान का सबसे बड़ा अंग्रेजी अखबार है। डॉन मीडिया ग्रुप का प्रमुख प्रकाशन है, जो स्थानीय रेडियो स्टेशन CityFM89 के साथ-साथ मार्केटिंग और मीडिया पत्रिका ऑरोरा का भी मालिक है ।
पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना ने 26 अक्टूबर 1941 को दिल्ली में इस अखबार की शुरुआत की थी , जिसका लक्ष्य इसे अखिल भारतीय मुस्लिम लीग का मुखपत्र बनाना था। इसका पहला अंक 12 अक्टूबर 1942 को लतीफी प्रेस में छपा था। कराची स्थित इस अखबार के लाहौर , पेशावर , क्वेटा और राजधानी इस्लामाबाद में भी कार्यालय हैं।
पढ़ें- पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में अदालत परिसर में बम विस्फोट
