Pakistan Air Strike on Afghanistan: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा पर तनाव कम होने की बजाए बढ़ता ही जा रहा है। दोनों ही देशों के बीच शुक्रवार को 48 घंटे के युद्धविराम पर सहमति बनी थी, उसी सहमति की अब पाकिस्तान ने ही धज्जियां उड़ा दीं। पाकिस्तान पर तालिबान ने पक्तिका प्रांत में एयर स्ट्राइक करने का आरोप लगाया है। पाकिस्तान पर तालिबान ने डूरंड लाइन से सटे इलाकों में हमला करने के आरोप लगाए हैं।
अफगानिस्तान के लोकल न्यूज चैनल यानी टोलोन्यूज़ ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पाकिस्तान-अफ़ग़ानिस्तान सीमा पर स्थित अरगुन और बरमल ज़िलों में कई घरों पर हमले हुए। अभी तक किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है।
दोहा में बातचीत के लिए पहुंचा है पाक डेलिगेशन
इंटरनेशनल न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट बताती है कि यह हमला ऐसे दिन हुआ है, जब पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल कतर की राजधानी दोहा पहुंच चुका है जबकि अफगान प्रतिनिधिमंडल के शनिवार को वहां पहुंचने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में भारतीय मूल के वरिष्ठ सलाहकार हुए गिरफ्तार, ये मिली जानकारी
गौरतलब है कि इससे पहले पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को उत्तरी वज़ीरिस्तान में एक सैन्य शिविर पर हुए ‘समन्वित आत्मघाती हमले’ में सात पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और 13 अन्य घायल हो गए।
शांति वार्ता से पहले बढ़ गया तनाव
यह हमला इस्लामाबाद और काबुल के बीच दोहा में होने वाली शांति वार्ता से कुछ घंटे पहले हुआ। अधिकारियों के अनुसार, एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदी एक गाड़ी मीर अली स्थित खड्डी सैन्य शिविर की चारदीवारी में घुसा दी और दो अन्य हमलावरों ने शिविर पर धावा बोलने की कोशिश की, लेकिन उन्हें मार गिराया गया।
तहरीक -ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने हमले की ज़िम्मेदारी लेते हुए कहा है कि उसकी आत्मघाती इकाई खालिद बिन वलीद और तहरीक तालिबान गुलबहादुर ने हमले किए।
यह भी पढ़ें: ‘आप कितनी खूबसूरत हैं, अमेरिका मे तो ऐसा कहने पर करियर खत्म हो जाए’, मेलोनी को देख बोले ट्रंप