Imran Khan: पाकिस्तान में आर्थिक तंगी के चलते शहबाज शरीफ की सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई है। बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने शहबाज शरीफ सरकार के पर आरोपों की झड़ी लगाने के साथ ही जेल भरो आंदोलन करने की बात कही है। वहीं इमरान खान के इस ऐलान पर पाकिस्तान सरकार की तरफ से चेतावनी दी गई है कि अगर इमरान खान की पार्टी के समर्थक सड़क पर उतरे तो उनकी गिरफ्तारी तय है।

‘इमरान खान आंदोलन की राजनीति कर रहे:’

गौरतलब है कि पाकिस्तान की शरीफ सरकार में मंत्री राणा सनाउल्लाह ने सोमवार को इमरान खान को चेतावनी दी कि अगर उन्होंने फिर से सरकार विरोधी विरोध प्रदर्शन शुरू करने की हिम्मत की, तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मंत्री ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान पर आंदोलन की राजनीति करने का आरोप लगाया।

NDTV ने पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक बताया कि मंत्री सनाउल्लाह ने पंजाब प्रांत के मुल्तान में पार्टी के एक सम्मेलन में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के कार्यकर्ताओं से बात करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर जमकर निशाना साधा। दरअसल इमरान खान ने अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों को अपनी पार्टी के नेताओं को शहबाज शरीफ सरकार के खिलाफ ‘जेल भरो तहरीक’ (जेल भरो आंदोलन) के लिए तैयार के निर्देश दिए थे।

इसके कुछ दिनों बाद ही मंत्री ने इमरान खान को यह चेतावनी दी है। इमरान खान ने जेल भरो आंदोलन की घोषणा अपनी पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष फवाद चौधरी और नेशनल असेंबली के पूर्व सदस्य शंदना गुलजार के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किए जाने के बाद की। वहीं सनाउल्लाह ने कहा कि 2014 में, पीटीआई ने विरोध प्रदर्शन किया और देश के विकास यात्रा को रोकने की कोशिश की। इमरान खान लंबे मार्च के रूप में आंदोलन की राजनीति कर रहे हैं।

विपक्षी दल पीटीआई के जेल भरो आंदोलन पर पाक सरकार के मंत्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इमरान खान को उसी मौत की कोठरी में भेजा जाएगा जहां मुझे मेरी गिरफ्तारी के दौरान रखा गया था। मंत्री ने चेतावनी दी कि यदि खान ने विरोध प्रदर्शन शुरू करने का साहस किया तो उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।