पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार 28 जुलाई को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को जीवन भर के लिए प्रधानमंत्री पद के अयोग्य करार कर दिया है। यह फैसला पनामा पेपर मामले में एक जांच समिति द्वारा शरीफ के परिवार की संपत्ति को आय से कई गुना अधिक पाए जाने के बाद आया है। शीर्ष अदालत ने शरीफ और उनके परिवार के खिलाफ मामले दर्ज करने के भी आदेश दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद नवाज शरीफ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। लेकिन ट्वीटर पर इस खबर से जुड़ी प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। फ्रस्ट्रेटेड इंडियन नाम के यूजर ने लिखा, ‘बस कुछ ही फोन कॉल की देरी है अमित शाह पाकिस्तान में बीजेपी की सरकार बनवाने वाले ही हैं। अंबितेश गौर नाम के एक यूजर ने पीएम मोदी और अमित शाह की एक तस्वीर लगाई है और लिखा है क्या हमारे पास पाकिस्तान में सरकार बनाने के लिए पर्याप्त समर्थन है? वहीं कुछ लोगों ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है और लिखा है, ‘ नवाज शरीफ के दोषी पाये जाने के बाद के पनामा पेपर में आग लगाते हुए सर जी। एक यूजर ने लिखा है कि नवाज शरीफ प्रधानमन्त्री पद से हट गए हैं, अमित शाह के लिए अश्वमेध यज्ञ का घोड़ा छोड़ने का ये सबसे सही समय है।
नवाज शरीफ प्रधानमन्त्री पद से हट गए हैं. अमित शाह के लिए अश्वमेध यज्ञ का घोड़ा छोड़ने का ये सबसे सही समय है.
— manish singh (@singhmanish110) July 28, 2017
Amit Shah is just few phone calls away from making government in Pakistan.#PanamaVerdict #NawazSharif
— TheFrustratedIndian (@FrustIndian) July 28, 2017
Do we have enough support to form a Government in Pakistan? #NawazSharif #PanamaPapers pic.twitter.com/FghQr4iDyJ
— ambitesh gaur (@ambitesh) July 28, 2017
नवाज शरीफ के दोषी पाये जाने पर #PanamaPapers में आग लगाते हुए सर जी pic.twitter.com/1MsRCV9QEe
— विधायक जी #TMG (@Sanchitastic) July 28, 2017
वहीं अनित घोष नाम के एक यूजर ने लिखा है पाकिस्तान की नवाज फैमिली और भारत की लालू फैमिली के बीच कितनी समानता है। भारत-पाकिस्तान के बीच कितना भ्रष्ट प्यार है। ट्वीटर पर सक्रिय रहने वाले अकाउंट सर रवीन्द्र जड़ेजा ने लिखा है कि पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने नवाज शरीफ को पीएम पद के लिए अयोग्य करार दे दिया है, अरविंद केजरीवाल के पास पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने का बेहतरीन मौका है। बाजी प्लीज नाम के एक यूजर ने लिखा है कि यदि आप तीन बार प्रधानमंत्री चुने गये और तीनों बार अयोग्य करार दे दिये गये तो आप अनलकी नहीं अयोग्य हैं।
So much similarity between India & Pakistan!
There #NawazSharif & Family Here Lalu Yadav & Family!
So much corrupt love between India & Pak pic.twitter.com/ndxgrrSkmY— Anit Ghosh
Pakistan Supreme Court Disqualifies #NawazSharif As PM. Kejriwal Has A Great Opportunity To Fulfil His Dream Of Becoming PM#PanamaVerdict
— Sir Ravindra Jadeja (@SirJadeja) July 28, 2017
If you have been elected as PM thrice, disqualified thrice, you are not unlucky, you are plain simple incompetent.#NawazSharif
— Baji Please (@BajiPlease) July 28, 2017
बता दें कि पाकिस्तान में भी ट्वीटर का टॉप ट्रेंड ही इस घटना क्रम पर चल रहा है। पाकिस्तान में इस वक्त गोन नवाज गोन ट्रेंड कर रहा है। इससे पहले पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी के कार्यकर्ता गो नवाज गो पर ट्वीट करते थे।