Pakistan News: कश्मीर (Kashmir) से आर्टिकल 370 (Article-370) हटने के बाद से पाकिस्तान (Pakistan) बौखलाया हुआ है और अब उसकी कोई चाल नहीं चल पा रही है। वह बार-बार इस मुद्दे को उठाकर भारत को घेरने की कोशिश में रहता है। हालांकि, आर्थिक बदहाली की स्थिति में उसके सुर बदले-बदले नजर आ रहे हैं। उसने हर समस्या के हल के लिए भारत के साथ शांति से बातचीत करने की बात कही है। पाकिस्तान का यह भी कहना है कि उसने सबक सीख लिया और वह शांति से रहना चाहता है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaaz Sharif) ने सोमवार (16 जनवरी, 2023) को यूएई से इस मुद्दे पर मदद मांगी है ।

बोले- मुद्दों को शांति से बैठकर सुलझाने की जरूरत

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और भारत के रिश्तों को ठीक करने और कश्मीर समेत अन्य मुद्दों को सुलझाने के लिए दोनों देशों को बैठकर बात करनी चाहिए। पाकिस्तान ने यूएई से दोनों देशों के बीच इन मुद्दों को हल करने में मदद की उम्मीद जताई है। शरीफ का कहना है कि यूएई इस मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

द डॉन के मुताबिक, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अल अरबिया न्यूज चैनल के साथ एक इंटरव्यू में कहा, “भारतीय नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मेरा संदेश है कि आइए हम साथ बैठें और कश्मीर जैसे मुद्दों को हल करने के लिए गंभीर और ईमानदार बातचीत करें।”

शहबाज ने कहा- हमने सबक सीख लिया, अब शांति से रहना चाहते हैं

शहबाज ने इस दौरान यह भी कहा कि पाकिस्तान ने सबक सीख लिया है और हम शांति से रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा, भारत के साथ हमारे तीन युद्ध हुए हैं और इसने लोगों के लिए और अधिक दुख, गरीबी और बेरोजगारी ही लाई है।

कर्ज मांगने पर जताई शर्मिंदगी

इससे पहले, पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति को लेकर शहबाज ने कहा था कि यह शर्म की बात है कि एक परमाणु शक्ति संपन्न देश को अपनी लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था के लिए भीख मांगनी पड़ रही है। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान ये बातें कही थीं। उन्होंने कहा कि विदेशी ऋण मांगना पाकिस्तान की आर्थिक चुनौतियों का समाधान करने का सही उपाय नहीं है, क्योंकि ऋण को वापस लौटाना होगा। उन्होंने कहा कि ऋण मांगना उन्हें शर्मिंदा करता है।