Joe Biden on Pakistan: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा पाकिस्तान को सबसे खतरनाक देश कहे जाने पर पाक बौखलाया हुआ है। पहले विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने हैरानी जताई तो उसके बाद पाक के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी इस बयान को गलत करार दिया है। उन्होंने बाइडेन के बयान को “तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रामक” कहा है।
बता दें कि पाकिस्तान के एआरवाई न्यूज ने पीएम कार्यालय द्वारा जारी बयान के हवाले से यह जानकारी दी। जिसमें शहबाज शरीफ के हवाले से कहा गया, “पिछले दशकों में, पाकिस्तान सबसे अधिक जिम्मेदार परमाणु राज्य साबित हुआ है। जहां इसके परमाणु कार्यक्रम को तकनीकी रूप से मजबूत और फुलप्रूफ कमांड और नियंत्रण प्रणाली के जरिए मैनेज किया जाता है।”
उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान और अमेरिका के बीच मैत्रीपूर्ण और पारस्परिक रूप से लाभकारी संबंधों का एक लंबा इतिहास रहा है। क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए अमेरिका के साथ सहयोग करने की हमारी इच्छा है।
क्या कहा था जो बाइडेन ने:
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पिछले दिनों अपने एक बयान से पाकिस्तान की नींद उड़ा दी। उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से पाकिस्तान एक है। उन्होंने आगे कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि पाकिस्तान परमाणु हथियारों का भंडारण कर रहा है और वहां सेना और सरकार के बीच तालमेल की कमी है।
बाइडेन के बयान पर पाक विदेश मंत्री क्या बोले:
अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने हैरानी जताई है। विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा कि मैं तो बाइडेन के इस बयान से हैरान हूं। कराची में बिलावल हाउस में मीडिया से बात करते हुए बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि मैंने पीएम शहबाज शरीफ के साथ इस मुद्दे पर वार्ता की और अमेरिकी राजदूत को आधिकारिक रूप से समन भेजकर बुलाया।
वहीं पीएम शहबाज शरीफ ने भी पाकिस्तान की परमाणु हथियार क्षमता पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की आई टिप्पणी को खारिज कर इसे “तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रामक” बताया है।