Pakistan PM Shehbaz Sharif: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को अपनी चीन यात्रा के दौरान एक बार फिर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन से इतर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के दौरान शरीफ अपने ईयरफोन को सही से नहीं लगा पा रहे थे। यह देखकर पुतिन भी मुस्कुरा दिए और उन्होंने शरीफ की मदद करने की भी कोशिश की। यह पूरा वाकया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मुताबिक, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के कानों से ट्रांसलेशन इयरफोन बार-बार फिसल रहा है। इसके बाद रूसी राष्ट्रपति पुतिन अपना हेडसेट उठाते हैं और उन्हें इसे पहनने का तरीका सिखाने की कोशिश करते हैं।
साल 2022 में भी हुआ था ऐसा वाकया
यह कोई पहली बार नहीं है जब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को इस तरह की शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है। दरअसल, 2022 में भी शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) समिट में भी शरीफ के साथ ऐसा ही हुआ था। साल 2022 में उज्बेकिस्तान में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से एक द्विपक्षीय बैठक हुई। इस मीटिंग के दौरान शहबाज शरीफ को अपने ईयरफोन लगाने में काफी परेशानी होने लगी। जैसे ही बातचीत शुरू हुई तो उनका ईयरफोन बार-बार कान से निकलकर फिसलने लगा। उन्हें देखकर रूसी राष्ट्रपति भी मुस्करा दिए थे।
ये भी पढे़ं: SCO समिट में भारत की कूटनीति से बदला अमेरिकी रुख?
द्विपक्षीय बैठक में क्या बोले शहबाज शरीफ?
द्विपक्षीय बैठक के दौरान शरीफ ने कहा कि उनका देश रूस के भारत के साथ संबंधों का सम्मान करता है और उन्होंने पुतिन के साथ अपनी बातचीत के दौरान मास्को के साथ इस्लामाबाद के संबंधों को मजबूत करने का आह्वान किया। शरीफ ने राष्ट्रपति पुतिन से कहा, “पिछले कई सालों में हमारे संबंधों में लगातार सुधार हुआ है। आपकी प्रतिबद्धता और कई क्षेत्रों में रुचि के लिए धन्यवाद। मैं हमारे द्विपक्षीय संबंधों को निर्णायक रूप से मजबूत करने का भी इरादा रखता हूं।” शरीफ ने कहा, “मुझे कहना होगा कि हम भारत के साथ आपके संबंधों का सम्मान करते हैं। यह बिल्कुल ठीक है। लेकिन हम रूस के साथ भी बहुत मजबूत संबंध बनाना चाहते हैं और ये संबंध क्षेत्र की भलाई, प्रगति और समृद्धि के लिए होंगे।”