पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री को सत्ता संभाले अभी मुश्किल से 40 दिन हुए हैं लेकिन महंगाई को लेकर वो विपक्ष के निशाने पर हैं। पाक पीएम बढ़ती महंगाई के लिए पूर्व की इमरान सरकार की नीतियों को मानते हैं। पाक पीएम शहबाज शरीफ ने आटा सस्ता करने को लेकर खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री महमूद खान को धमकी दी है।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री महमूद खान को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अगर वह अगले 24 घंटों के भीतर 10 किलो गेहूं के आटे की बोरी की कीमत को 400 रुपये तक कम नहीं करते हैं, तो वह अपने कपड़े बेच देंगे। लेकिन लोगों को सस्ता आटा उपलब्ध कराएँगे।
रविवार को ठाकारा स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पाक पीएम ने कहा, “मैं अपने शब्दों को दोहराता हूं, मैं अपने कपड़े बेचूंगा और लोगों को सबसे सस्ता गेहूं का आटा उपलब्ध कराऊंगा।” उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने देश को अब तक की सबसे ज्यादा महंगाई और बेरोजगारी का तोहफा दिया है।
पीएम शरीफ ने इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार की भी निंदा करते हुए कहा कि वह 50 लाख घर और एक करोड़ नौकरियां देने के अपने वादे को पूरा करने में विफल रहे और देश को आर्थिक संकट में धकेल दिया। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार रैली के दौरान शहबाज शरीफ ने कहा कि मैं आपके सामने सत्यनिष्ठा से घोषणा करता हूं कि मैं अपना जीवन दे दूंगा लेकिन इस देश को समृद्धि और विकास के रास्ते पर रखूंगा।
वहीं ऑडियो टेप के मुद्दे पर भी पाक पीएम ने इमरान खान पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “हाल ही में सामने आया ऑडियो टेप इमरान खान के पाखंड और दोहरे मानकों को उजागर करता है। अपने दावों के विपरीत उन्होंने खुद को और अपनी सरकार को बचाने के लिए एनआरओ की मांग की थी। उनके सारे प्रयास विफल होने के बाद विदेशी साजिश की फर्जी कहानी गढ़ी गई। उनका झूठ बेनकाब हो गया है।”