पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पद की शपथ लेने के बाद ऐलान किया था कि वह प्रधानमंत्री आवास का इस्तेमाल नहीं करेंगे। इसके अलावा उन्होंने मंत्रियों पर होने वाले सरकारी खर्चों में कटौती की बात भी कही थी। लेकिन समय बीतने के साथ उनके ये वायदे भी हवा-हवाई साबित हुए हैंं। इमरान खान प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही लगातार अपने घर आने-जाने के लिए सरकारी हेलिकॉप्टर का ही इस्तेमाल कर रहे हैं।
जब इस बारे में मीडिया ने इमरान खान की सरकार के सूचना मंत्री फवाद चौधरी से सवाल किया तो उन्होंने चौंकाने वाली बात बताई। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, फवाद चौधरी ने कहा कि पीएम अपने घर से आने—जाने के लिए जिस हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल करते हैं, उसमें उड़ान भरने का खर्चा प्रति किमी सिर्फ 55 पाकिस्तानी रुपये ही आता है। जबकि सड़क मार्ग का इस्तेमाल इससे महंगा पड़ता है। इसके अलावा उनके आने-जाने से भी लोगों को कोई खास समस्या नहीं होती है ।
3 lacs for a 4.4 mile helicopter trip is a lie! Dont know what @ImranKhanPTI flies but AW139 is a typical, highend VIP heli that does 3.36 lit/mile. With jetfuel at 81.44/lit, trip cost comes to Rs 1,204. Is safer, saves time, leaves roads open. Let’s give @PTIofficial a break! pic.twitter.com/btCc5XRT6O
— Khurram Zafar (@kayzafar) August 28, 2018
वैसे बता दें कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था इस समय गहरे संकट से गुजर रही है। पाकिस्तान अपनी अर्थव्यवस्था को बचाए रखने के लिए चीन से मिल रहे कर्ज और अमेरिका से आने वाली मदद पर निर्भर है। ऐसे कठिन वक्त में प्रधानमंत्री का हेलिकॉप्टर से उड़ना अर्थव्यवस्था के संकट को बढ़ाने वाला फैसला है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार के पास कुल 7 हेलिकॉप्टर हैं। इमरान खान खुद निजी तौर पर दो हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल करते हैं। इमरान खान आमतौर पर अगस्ता वेस्टलैंड डब्ल्यू 139 हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करते हैं।
इस हेलिकॉप्टर से उड़ान भरने का खर्च प्रति नॉटिकल माइल करीब 1600 पाकिस्तानी रुपये का आता है। इमरान खान का बानी गाला वाला घर उनके कार्यालय से करीब 13.8 किमी दूर है। जबकि हवाई दूरी करीब 8 से 10 नॉटिकल माइल है। इस हिसाब से अगर जोड़ा जाए तो पीएम को घर पहुंचाने का एकतरफ का खर्च ही करीब 12,800 रुपये से लेकर 16,000 पाकिस्तानी रुपये के आसपास आता है। जबकि सड़क मार्ग से यही खर्च घटकर करीब 350 से 750 रुपये के आसपास आता है।