पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी शहर क्वेटा में मंगलवार को एक बड़ा कार बम धमाका हुआ। यह धमाका अर्धसैनिक सुरक्षा बलों (पैरामिलिट्री) के मुख्यालय के बाहर हुआ। अधिकारियों के अनुसार, इस विस्फोट में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 32 घायल हैं।
न्यूज एजेंसी एपी की रिपोर्ट में क्वेटा शहर के लोगों के हवाले से बताया गया कि इस धमाके के आवाज कई मील तक सुनाई दी। बम धमाके के तुरंत बाद ही फ्रंटियर कांस्टेबुलरी के सामने (धमाके वाली जगह) एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंचीं और बचावकर्मियों ने घायलों को निकटवर्ती अस्पतालों में पहुंचाया।
अभी तक किसी संगठन ने नहीं ली जिम्मेदारी
इस बम धमाके की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी संगठन ने नहीं ली है। संदेह जताया जा रहा है कि बलूचिस्तान के अलगाववादी समूह इसके पीछे हो सकते हैं। क्वेटा बलूचिस्तान का ही एक शहर है, यहां पहले भी बलूच विद्रोहियों द्वारा बम धमाके अंजाम दिए जा चुके हैं।
बलूचिस्तान सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बखत काकर के अनुसार, इस बम धमाके में मरने वालों मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। बलूचिस्तान के हेल्थ सेक्रेटरी मुजीबुर रहमान ने बताया कि इस बम धमाके के बाद क्वेटा के अस्पतालों में मेडिकल इमरजेंसी घोषित की गई है। सभी परामर्शदाताओं, डॉक्टरों, फार्मासिस्टों, स्टाफ नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ को अस्पतालों में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: स्टेडिम में मौजूद थे अफरीदी और बाबर आजम, तभी धमाके से दहल उठा क्वेटा