पाकिस्तान में जारी सियासी संकट के बीच रविवार को सियालकोट में सिलसिलेवार धमाकों की गूंज सुनाई दी। ये विस्फोट इतने जोरदार थे कि दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी और चारों तरफ केवल आग ही आग दिखाई दे रही थी। द डेली मिलाप के संपादक ऋषि सूरी ने ट्वीट किया कि उत्तरी पाकिस्तान में सियालकोट सैन्य अड्डे पर कई धमाके हुए हैं। शुरुआती संकेत मिल रहे हैं कि यह एक गोला बारूद स्टोरेज एरिया है। इस धमाके के पीछे कारणों का पता नहीं चल पाया है।

धमाके के बाद आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है। सिलसिलेवार धमाकों के बाद चारों तरफ आग की लपटें दिखाई दे रही थीं। पाकिस्तान की आर्मी की तरफ से अभी इन धमाकों को लेकर कोई बयान नहीं आया है।

इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि पाकिस्‍तान की सेना के सियालकोट स्थित आयुध डिपो पर कोई बाहरी चीज आकर गिरी, जिसके बाद वहां आग लग गई और एक के बाद एक कई धमाकों से पूरा इलाका दहल उठा। हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी विस्फोट के पीछे कारणों का पता नहीं चल पाया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस धमाके में किसी की जान नहीं गई है।

उत्तरी पाकिस्तान में स्थित सियालकोट में सेना का बड़ा मिलिट्री बेस है। सियालकोट कैंट एरिया पाकिस्तान का सबसे पुराना और सबसे अहम कैंट एरिया माना जाता है और इसकी स्थापना 1852 में ब्रिटिश भारतीय सेना द्वारा की गई थी।

पाकिस्तान में इन दिनों सियासी उथल-पुथल जारी है। पीटीआई के दो दर्जन असंतुष्ट सांसदों ने विपक्ष की ओर से संसद में पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव पर इमरान खान के खिलाफ वोट करने की धमकी दे दी है, जिसके बाद उनकी सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। इस बीच, सियालकोट मिलिट्री बेस पर धमाके ने सरकार की मुश्किलों को और बढ़ा दिया है। इसके पहले, पेशावर में जुमे की नमाज के दौरान एक मस्जिद में आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमें 56 लोगों की मौत हो गई थी।