पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की हालत बेहद खस्ता है। मंदिरों को तो निशाना बनाया ही जा रहा था अब चर्च को भी छोड़ा जा रहा है। सोशल मीडिया पर लाहौर की निश्तर तहसील के ग्रीन टाउन एरिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक शख्स चर्च पर चढ़कर इसके क्रॉस तक पहुंच गया। वह यहीं नहीं रुका और उसने स्थानीय लोगों को धमकी देते हुए इस्लाम धर्म से संबंधित नारे लगाए। पुलिस भी उसे नहीं रोक पाई। जानकारी के अनुसार शख्स के साथियों ने ईसाइयों से हाथापाई भी की।

पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काजमी ने सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो शेयर किया। जानकारी के अनुसार आरोपी शख्स का नाम बिलाल सलीम है। गत दिनों वह चर्च के पास स्थित एक फैक्ट्री की छत पर पहुंचा। रिपोर्ट्स के अनुसार मुहम्मद बिलाल ग्रीन टाउन इलाके के पास स्थित एक विंडो ग्रिल बनाने वाली फैक्ट्री में काम करता है।

आरोपी शख्स की हरकतों से परेशान लोगों ने पुलिस को बुलाया। वहां पहुंचने के बाद पुलिस ने उसे क्रॉस से उतारने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं उतरा। काफी देर तक नाटक चलता रहा। बाद में वह क्रॉस से नीचे उतारा। पुलिस ने बिलाल पर पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 295 और 295-ए के तहत ईशनिंदा का आरोप लगाया गया है। हालांकि, दुर्व्यवहार और तोड़फोड़ में उनके सहयोगियों के शामिल होने के बाद भी उसके सहयोगियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

ईशनिंदा के आरोप में ईसाई व्यक्ति गिरफ्तार- लाहौर में 54 वर्षीय ईसाई व्यक्ति को 16 मार्च को पाकिस्तानी अधिकारियों ने ईशनिंदा के आरोप में गिरफ्तार किया और पीटा। स्थानीय मीडिया ने इसकी जानकारी दी। फांसन शाहिद की पत्नी साफिया शाहिद के अनुसार, संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) गुजरांवाला सर्कल के साइबर क्राइम अधिकारियों ने आधी रात के तुरंत बाद उनके लाहौर स्थित घर पर छापा मारा और उन्हें इस आरोप में हिरासत में ले लिया कि उन्होंने 2019 में फेसबुक पर एक पोस्ट में ईशनिंदा की टिप्पणी की थी। मॉर्निंग स्टार न्यूज की सूचना दी।

पहचान पत्र किया जब्त- उन्होंने कहा कि एजेंटों ने फैनसन शाहिद का फोन, एक तस्वीर और उसका राष्ट्रीय पहचान पत्र जब्त कर लिया और उसे अपने वाहन में बैठा लिया। उन्होंने कहा कि वे उसे गुजरांवाला शहर ले जा रहे हैं क्योंकि उसके खिलाफ शिकायत एक इस्लामिक मौलवी ने दर्ज कराई थी, जो सियालकोट जिले का निवासी है। मॉर्निंग स्टार न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, साफिया शाहिद ने कहा कि उनके पति ने 2019 में अपना सेलफोन खो दिया था।