पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर एक बड़ा हवाई हमला किया, जिसमें 9 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। तालिबान ने भी इन मौतों की पुष्टि की है। तालिबान के प्रवक्ता के मुताबिक यह हमला मंगलवार को अफगानिस्तान के दक्षिण-पूर्वी खोस्त प्रांत में एक घर को निशाना बनाकर किया गया। यह एयरस्ट्राइक देर रात खोस्त प्रांत के गुरबुज जिले में की गई। मारे गए बच्चों में 9 लड़के और 4 लड़कियां शामिल बताई जा रही हैं।

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच पहले से ही तनाव बढ़ा हुआ है। दोनों देश एक-दूसरे पर लगातार हमलों का आरोप लगाते रहे हैं और सीमावर्ती इलाकों में हालात ज्यादा तनावपूर्ण हो चुके हैं।

पाकिस्तान की तरफ से यह बड़ा हमला ऐसे समय में हुआ है, जब सोमवार को ही पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर शहर में सेंट्रल कांस्टेबुलरी के हेडक्वार्टर पर एक आत्मघाती हमला हुआ था। उस हमले में तीन सुरक्षा कर्मियों की मौत हुई थी।

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच वार्ताएं अक्टूबर महीने में जरूर हुई थीं, लेकिन उसके बाद भी शांति स्थापित नहीं हो पाई। इस समय काबुल, खोस्त, जलालाबाद और पक्तिका जैसे क्षेत्रों में सबसे ज्यादा हमले हो रहे हैं। पाकिस्तान ने काबुल पर आरोप लगाया है कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के जरिए लगातार आत्मघाती हमले करवाए जा रहे हैं।

हालांकि अफगानिस्तान अपनी ओर से यह दावा करता है कि वह इन संगठनों से दूरी बनाए हुए है और इन हमलों में उसका कोई हाथ नहीं है। उसका कहना है कि वो अपनी धरती का इस्तेमाल किसी दूसरे पर हमले के लिए नहीं करने देती। उसका कहना है, पाकिस्तान अपनी सुरक्षा की नाकामी का ठीकरा अफगानिस्तान पर फोड़ रहा है।

ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान-पाकिस्तान संघर्ष में पाक तालिबान की क्या भूमिका?