पाकिस्तान की एक विधानसभा में जमकर बवाल हुआ है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पीटीआई के एक विधायक ने कैबिनेट मंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे। मंत्री के समर्थकों को यह बात पसंद नहीं आई। जिसके बाद सदन में बवाल शुरू हो गया और दोनों पक्ष के विधायकों के बीच जमकर मारपीट हुई।
यह घटना पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा विधानसभा की है जहां विधायकों और समर्थकों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। जानकारी के मुताबिक लड़ाई दो विधायकों और उनके सपोर्टर की बीच हुई। लड़ाई की शुरुआत तब हुई जब एक विधायक ने कैबिनेट मिनिस्टर के खिलाफ भ्रष्टाचार से जुड़े गंभीर आरोप लगा दिए। यह बात दूसरे सांसद के समर्थकों को नागवार गुजरी और लड़ाई शुरू हो गयी।
दरअसल, मंगलवार को खैबर पख्तूनख्वा विधानसभा में विशेष सत्र बुलाया गया था। उसी बीच केपी CM के राहत मामलों के विशेष सहायक नेक मोहम्मद दावर के समर्थकों ने दक्षिण वजीरिस्तान से पीटीआई विधायक इकबाल वजीर के खिलाफ खराब गंदी भाषा का इस्तेमाल किया और उन्हें धमकाया। इससे दो दिन पहले से ही मोहम्मद दावर और इकबाल वजीर के बीच भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर बहस हो रही है, जिसका नतीजा ये हुआ कि दोनों के समर्थक आपस में ही भिड़ गए।
पाकिस्तान के एक विधानसभा हॉल में लड़ाई
मोहम्मद दावर और इकबाल वजीर के समर्थकों ने विधानसभा हॉल में ही लड़ाई शुरू कर दी। उस दौरान सिक्योरिटी गार्ड ने भी दोनों पक्षों के लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें कंट्रोल करना काफी मुश्किल हो रहा था। इस वजह से लड़ाई लंबे समय तक चलती रही। आखिरकार उन्हें शांत करने में सफलता मिली। हैरानी की बात ये है कि जब तक विधानसभा के अंदर स्पीकर मौजूद थे तब तक दोनों सांसद आपस में बहस कर रहे थे लेकिन जैसे ही स्पीकर हॉल से बाहर निकले तो उसी वक्त वजीर ने नेक मोहम्मद पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और मारपीट शुरू कर दी।
Pakistan: मिल गए खैबर-पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री, खुद बताया एक दिन तक कहां थे गायब?
दरअसल, पीटीआई के विरोध के कारण मची अफरातफरी के बीच रविवार को खैबर पख्तूनख्वा (केपी) विधानसभा का तत्काल सत्र बुलाया गया था। खैबर पख्तूनख्वा विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, बैठक 7 अक्टूबर को होनी थी लेकिन इस्लामाबाद में कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद इसे रविवार को तय किया गया था।