Pakistan Beggars in Karachi: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति काफी खराब है। मुल्क दुनियाभर के कई देशों और संस्थाओं से मिले कर्ज तले दबा है। अब एक खबर आई है कि पाकिस्तान का कराची शहर रमजान के महीने में भिखारियों की राजधानी बन गया है और देशभर से यहां 4 लाख से ज्यादा भिखारी पहुंच गए हैं, जिसके चलते शहर में क्राइम में तेजी आई है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि रमजान के महीने में करीब 4 लाख भिखारी पूरे पाकिस्तान से कराची पहुंचे हैं और यह भिखारी रमजान महीने को आर्थिक तौर पर भुनाने में जुटे हुए हैं। अधिकारी ने बताया है कि हर चौक-चौराहे पर भिखारी देखने को मिल रहे हैं, जो कि यहां अपराधिक घटनाओं के बढ़ने की अहम वजह है।

बता दें कि कराची को पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कहा जाता है। ऐसे में देशभर के भिखारी कराची पहुंच गए हैं। पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो न्यूज ने इसको लेकर एक रिपोर्ट पेश की। इसमें कराची पुलिस अधिकारी महानिरीक्षक (AIG) इमरान याकूब मिन्हास ने मंगलवार को दावा किया कि ईद और रमजान के दौरान पाकिस्तान के सभी शहरों और गांवों से भिखारी कराची आ गए हैं, इनकी संख्या 3-4 लाख के करीब हो सकती है।

क्राइम में हुआ इजाफा

इतना ही नहीं, पाकिस्तान के ही एक पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया है कि इस समय कराची शहर भिखारियों की संख्या ज्यादा हो गई है, जिसके चलते यह शहर अपराधियों के लिए सहज हो गया है। शहर के एडिशनल आईजी ने कहा कि पुराने तरीकों से अपराधियों को पकड़ना मुश्किल है, ऐसे में हर चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए सरकार से मांग की गई है।

कोर्ट ने दिया था अधिकारियों को अल्टीमेटम

मीडिया रिपोर्ट्स बताती है कि केवल सड़क पर हुए अपराध में कम से कम 19 लोगों की जान जा चुकी है। इसके अलावा साल 2024 में डकैतों के हाथों करीब 55 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जो कि एक चौंकाने वाला आंकड़ा माना जा रहा है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान के सिंध के हाई कोर्ट ने कराची में बढ़ते अपराध को लेकर राज्य के लॉ एंड ऑर्डर संबंधित अधिकारियों को कानून व्यवस्था बहाल करने के आदेश दिए थे। इसके लिए कोर्ट ने अधिकारियों को एक महीने का अल्टीमेटम दिया था।