Pakistan News: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की स्थिति आज ऐसी है कि देश खुद आतंकवाद और अलगाववाद की चुनौतियों का सामना कर रहा है। वहीं ब्रिटेन दौरे पर गए पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की सरकार को पाकिस्तान की वर्तमान स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराया और यह तक कह दिया कि पाकिस्तान आज अफगानिस्तान में उस एक कप चाय की कीमत चुका रहा है। उन्होंने कहा कि तालिबान के चलते ही बलूचिस्तान में आतंकवाद को बढ़ावा दिया है, जिसकी जड़ में इमरान खान सरकार की गलतियां है।

दरअसल, पाकिस्तानी की मीडिया एजेंसी द डॉन के मुताबिक पाकिस्तानी डिप्टी पीएम इसाक डार ब्रिटेन दौरे पर हैं और उन्होंने वहां एक प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान जो कहा उससे पाकिस्तान की ही किरकिरी हो गई है। इसाक डार ने पूर्व सरकार और उसके प्रमुख इमरान खान की सिक्योरिटी के मोर्चे पर हुई विफलताओं का उल्लेख किया।

पाकिस्तान को भारी पड़ रही एक कप चाय

डिप्टी पीएम इसाक डार ने कहा कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे से जुड़ी गलतियों के चलते बलूचिस्तान में आतंकवाद को बढ़ावा मिला है। इसाक डार ने यह भी कहा कि अफगानिस्तान में एक तीन सितारा जनरल का वहां की एक कप चाय पीना पूरे पाकिस्तान को भारी पड़ रहा है।

फिलिस्तीन को भी भारत से उम्मीद, कहा- इंडिया दोनों का दोस्त, निभा सकता है मध्यस्थ की भूमिका

जिन आतंकियों को छोड़ा वहीं बन गए मास्टरमाइंड

डार ने यह भी कहा कि अशरफ गनी की सरकार को गिराने के लिए पाकिस्तान ने जिन आतंकवादियों को रिहा किया था वे ही आज ‘बलूचिस्तान में आतंकवाद का मास्टरमाइंड’ बन बैठे हैं। डिप्टी पीएम ने कहा कि देश उस एक कप चाय की बड़ी भारी कीमत चुका रहा है।

क्या है एक कप चाय की बात?

अब अहम बात यह है कि आखिर पाकिस्तान के पूर्व पीएम ने यह क्यों कहा कि तीन स्टार जनरल को अफगानिस्तान में चाय पीना महंगा पड़ा, तो बता दें कि इसके पीछे एक घटना है। वह यह कि आईएसआई के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद अफगानिस्तान के दौरे पर गए थे, और यह दौरा तालिबान द्वारा तख्तापलट के कुछ दिनों बाद हुआ था।

इतना ही नहीं, उनके वहां तालिबान नेताओं के साथ उनके चाय पीने की तस्वीर सामने आई थीं, जो कि पाकिस्तान के लिए उस वक्त भी सबब बनी थीं। अब उसी एक कप चाय का जिक्र कर पाकिस्तानी डिप्टी पीएम ने हमला बोला और कहा कि यह उनके लिए ही मुसीबत बन गई है। उन्होंने कहा कि मुल्क में आतंकवाद को इसके चलते काफी बढ़ावा मिल रहा है।