पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत हुई है। इसके बाद से पूरा देश गुस्से में है और इस हमले के जिम्मेदार पाकिस्तान से बदले की उम्मीद कर रहा है। हालांकि पाकिस्तान दुनिया की नजरों में अब खुद को बेचारा बनकर पेश करने की कोशिश कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भरोसा दिलाया है कि आतंकी और उनके आकाओं को सबक सिखाया जाएगा। इसके बाद से ही पाकिस्तान में खलबली मची हुई है।
पाकिस्तान ने अपनी सेनाओं को रखा अलर्ट पर
पाकिस्तान ने अपनी सेनाओं को अलर्ट पर रखा है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने भी इसके स्वीकार किया है। सोमवार को रॉयटर्स को दिए गए एक इंटरव्यू में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने कहा कि दोनों परमाणु संपन्न देशों के बीच तनाव बढ़ गया है।
परमाणु हथियारों के इस्तेमाल पर पाक रक्षा मंत्री का बयान
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान पूरी तरह सतर्क है और वह अपने परमाणु हथियारों का इस्तेमाल तभी करेगा जब हमारे अस्तित्व को सीधा खतरा होगा। ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान के बॉर्डर पर सेना बढ़ाई गई है। रक्षा मंत्री ने कहा कि दोनों देशों को संयम से काम लेना चाहिए।
‘हम जब 1947 में उनके साथ नहीं गए तो फिर…’, फारूक अब्दुल्ला बोले- पाकिस्तान की गलतफहमी दूर करना जरूरी
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में हमारा कोई हाथ नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत की बयानबाजी बढ़ रही है और पाकिस्तान की सेना ने सरकार को भारतीय हमले की संभावना के बारे में जानकारी दी है। ख्वाजा आसिफ ने साफ कहा कि पाकिस्तान हाई अलर्ट पर है और अगर जरूरत पड़ी तो परमाणु हथियारों का इस्तेमाल किया जाएगा।
पाक रक्षा मंत्री ने कहा कि हमने अपनी सेनाओं को मजबूत किया है। कुछ ऐसे रणनीतिक फैसला लिए गए हैं जो लिए जाने थे। हालांकि उन्होंने भारत-पाक के बीच चल रहे घटनाक्रम पर अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया। बता दें कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकियों से बदला लेने की बात कही है, उसके बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया लाया हुआ है।