पाकिस्तान के अशांत ब्लूचिस्तान प्रांत में प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तानी हुकूमत के खिलाफ प्रदर्शन किया। यहीं नहीं प्रदर्शन के दौरान आजादी की मांग करने वालों ने भारत का झंडा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर दिखाई। गौरतलब है कि ब्लूचिस्तान, गिलगित-बाल्टिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर के लोग पाकिस्तान की सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन करते रहे हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्लूचिस्तान में होने वाले नरसंहार का मुद्दा उठाया था, जिसके बाद पाकिस्तान की ओर से ‘रेड लाइन’ क्रॉस करने का बयान आया था। जिसे भारत ने खारिज कर दिया था।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिछले चार दिनों से ब्लूचिस्तान के सुई डेरा बुगती, जाफराबाद और नसीराबाद समेत कई अन्य जगहों पर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन जारी है। इस दौरान लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत का झंडा तथा ब्लूच स्वतंत्रता सेनानी अकबर बुग्ती की तस्वीरें हाथों में लेकर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया। नकाबपोश प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के झंडे को पैर से रौंदा और ‘बंद करो बलूच नरसंहार’ की तख्तियां भी दिखाईं।

गौरतलब है कि स्‍वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बलूचिस्‍तान को लेकर दिए गए बयान से बलूच नेता खुश हैं। बलूचिस्‍तान के मारे गए राष्‍ट्रवादी नेता अकबर बुगती के पोते ब्रहमदग बुगती ने कहा था कि वे पीएम मोदी और भारत के लोगों के आभारी हैं जिन्‍होंने कठिन समय में उनका समर्थन किया। उन्‍होंने कहा, ”हम उम्‍मीद करते हैं कि भारत एक जिम्‍मेदार पड़ोसी की भूमिका निभाते हुए बलूचिस्‍तान में दखल दें और नरसंहार रुकवाए। पूर्वी पाकिस्‍तान में भारत की भूमिका को हम आदर से देखते हैं और चाहते हैं कि भारत ऐसा ही कदम बलूचिस्‍तान के लिए भी उठाए।