Pakistan Election 2018 Result: इमरान खान के नेतृत्व में पाकिस्तान में पहली बार पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की नई सरकार बनने जा रही है। नेशनल असेंबली के चुनावों में पीटीआई सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। इमरान खान पाकिस्तान के लिए कैसे प्रधानमंत्री साबित होंगे इसकी चिंता जितनी पाकिस्तानियों को है, उतनी ही जिज्ञासा भारतीयों को भी है क्योंकि भारत-पाकिस्तान के रिश्ते हमेशा से तनावपूर्ण रहे हैं। हालांकि, आज दिए इंटरव्यू में खान ने कहा है कि वो पड़ोसी देशों से मधुर संबंध रखेंगे और देश में शांति का माहौल स्थापित करने की दिशा में काम करेंगे। उन्होंने भारतीय मीडिया पर भी तंज कसा और कहा कि भारतीय मीडिया उन्हें विलेन की तरह पेश करता रहा है। इमरान ने कहा कि अगर भारत पाकिस्तान से रिश्ते सुधारने को तैयार है तो वो दो कदम आगे बढ़ाकर तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वो भारत के साथ व्यापारिक रिश्ते सुझारना चाहते हैं और कश्मीर समस्या का भी समाधान चाहते हैं।
इमरान खान ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के मुद्दे को आपसी बातचीत के जरिए सुलझाना चाहते हैं लेकिन चुनावी रैलियों में उन्होंने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जिस तरह से हमले बोले उससे साफ जाहिर होता है कि वो पाकिस्तानी सेना और आईएसआई की भाषा बोल रहे थे। इमरान खान ने कश्मीर मुद्दे को लेकर एक चुनावी रैली में कहा था, “नरेंद्र मोदी कश्मीर का मसला हल करना पड़ेगा, कश्मीरियों को आपको अधिकार देना पड़ेगा.. ये कश्मीरी के दिल की आवाज है…. उन्हें आजादी देनी पड़ेगी। पाकिस्तान के लोगों की दिल की धड़कन कश्मीरियों के साथ धड़क रही है। हम उन्हें हरसंभव मदद करेंगे… मोरल, पॉलिटिकल सपोर्ट करेंगे।”
इमरान खान के नेतृत्व में भारत-पाक रिश्तों का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि खान ने चुनावी रैलियों में क्या कहा था। एक रैली में खान ने कहा, “जब भी कोई छोटा सा धमाका होता है हिन्दुस्तान में, तफ्तीश अभी आधी भी नहीं होती.. उंगलियां सीधे पाकिस्तान पर उठा दी जाती है।” कुछ दिनों पहले उन्होंने कहा था, “अपने मुल्क की तरफ से कहना चाहता हूं कि नवाज शरीफ को देखकर कहीं आपको गलतफहमी नो हो जाय…ये सारी कौम खड़ी है अपने फौज के साथ।” इमरान नवाज शरीफ को बुजदिल प्रधानमंत्री बताते रहे हैं। खान ने सीधे पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा था, “नरेंद्र मोदी तूमने हिन्दुस्तान के लोगों को भी मायूस किया.. पाकिस्तान के लोगों को भी मायूस किया.. तुमने दुनिया के अंदर साबित किया कि तुम राजनेता नहीं हो.. तुम समझते हो कि जोर लगाकर हम पर दबाव बनाओगे। नरेंद्र मोदी कान खोलकर सुन लो, पाकिस्तानी लोग, सब एक हैं।”