पाकिस्तान में हालात चिंताजनक बने हुए हैं, इस बीच इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर गोलीबारी के बीच पीछे के गेट इमरान खान को बाहर निकाला गया। वह कई घंटे तक कोर्ट के अंदर ही मौजूद रहे। इमरान शुक्रवार को लाहौर के लिए निकलने वाले थे, उनका काफिला कोर्ट से बाहर जाने ही वाला था, लेकिन तभी गोलीबारी शुरू हो गई और जमीन पर स्थिति बिगड़ गई। परिस्थिति को देखते हुए इमरान खान को कोर्ट परिसर में ही रहने के लिए कहा गया था। वहीं सुरक्षाबलों का बाहर मार्च शुरू हो गया है और स्थिति को कंट्रोल में करने की कोशिश की जा रही है।
इमरान ने जारी किया वीडियो संदेश
इस बीच इमरान खान ने हाईकोर्ट परिसर के अंदर से एक वीडियो संदेश जारी कर कहा है कि मुझे तीन घंटे से फंसाकर रखा गया है। बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है। देश में कोर्ट के फैसले नहीं माने जा रहे हैं। इमरान खान की निजी गाड़ियां कोर्ट परिसर के अंदर पहुंच गई हैं।
इमरान खान की जान को खतरा?
अभी के लिए कोर्ट के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग का दौर जारी है। बताया जा रहा है कि कोर्ट के बाहर G-13 अंडरपास के पास ये फायरिंग हुई है। पुलिस का कहना है कि फायरिंग में कोई भी अधिकारी जख्मी नहीं हुआ है, लेकिन उपद्रवियों को पकड़ने के लिए बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि आज एक सुनवाई के लिए इमरान इस्लामाबाद कोर्ट गए थे। वहां पर सुनवाई भी हुई और उन्हें राहत भी दी गई। लेकिन उस सुनवाई के साढ़े चार घंटे बाद भी इमरान कोर्ट परिसर से बाहर नहीं निकल पाए।
गाड़ी आग के हवाले, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
अब बताया जा रहा है कि बाहर हो रही ताबड़तोड़ गोलीबारी की वजह से ही इमरान कोर्ट परिसर में ही फंस गए हैं। उन्हें देर रात ही लाहौर के लिए रवाना होना था, लेकिन बाहर जैसी स्थिति बन गई है, उनका काफिला एक कदम भी आगे नहीं बढ़ सकता है। अभी भी कोर्ट के बाहर गोलियों की तड़तड़ाहट से माहौल खौफजदा बना हुआ है। पुलिस जरूर सर्च ऑपरेशन चला रही है, लेकिन प्रदर्शनकारी शांत नहीं बैठ रहे हैं।
इमरान की पुलिस से बात, क्या कहा गया?
जानकारी मिली है कि कोर्ट के बाहर जमकर बवाल काटा जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने एक गाड़ी को आग के हवाले भी कर दिया है और पुलिस को मौके पर आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े हैं। वहीं दूसरी तरफ इमरान खान ने IG को फोन मिला उनसे बात की है। जोर देकर कहा गया है कि 15 मिनट के अंदर में उनका रूट क्लियर करवाया जाए। लेकिन पुलिस की तरफ से दो टूक जवाब आया है कि जब तक गोलीबारी नहीं रुक जाती, इमरान बाहर नहीं निकल सकते। बताया जा रहा है इस्लामाबाद में एक धमाके की आवाज भी सुनाई दी है, लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि अभी तक नहीं की।