इस्लामाबाद। पाकिस्तान में हिंदुओं के एक समूह ने धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ रहे अत्याचार के मामलों को खत्म करने के प्रयास के तहत एक बहुधर्मीय समिति के गठन में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से सहयोग की मांग की है।

पाकिस्तान हिंदू काउंसिल (पीएचसी) ने राष्ट्रीय स्तर पर शरीफ की अगुवाई में बहुधर्मी समिति के गठन का प्रस्ताव दिया है ताकि अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा को रोका जा सके और समाज में सौहार्द को बढ़ावा दिया जा सके।

समाचार पत्र ‘डॉन’ के अनुसार कल कराची में पीएचसी के कार्यकारिणी की बैठक हुई थी जिसमें देश भर में अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार के बढते मामलों की समीक्षा की गई।

संगठन ने लाहौर में ईशनिंदा को लेकर एक ईसाई दंपति की निर्मम हत्या की निंदा की। इस घटना के बाद अल्पसंख्यकों के बीच भय का माहौल है।
पीएचसी के प्रमुख चेला राम केवलानी की अगुवाई में हुई इस बैठक में हिंदू नाबालिग लड़कियों के अपहरण की भी निंदा की गई।