पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमले लगातार होते रहते हैं। तमाम दावों के बीच वहां पर कई मंदिरों पर हमला हुआ है, पथराव देखने को मिला है। उसी कड़ी में अब सिंध कशमोर इलाके में एक मंदिर पर रॉकेट लॉन्चर से हमला कर दिया गया है। कुछ डाकुओं ने इस कायरना हमले को अंजाम दिया है। सभी आरोपी मौके से भाग गए हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
डाकुओं का हमला, पुलिस प्रशासन फेल
पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक डाकुओं के एक गुट ने रविवार को सिंध कशमोर इलाके में एक मंदिर पर रॉकेट लॉन्चर से हमला किया। आरोपियों की तरफ से लगातार गोलीबारी की गई जिस वजह से वहां पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और पुलिस को तुरंत मौके पर पहुंचना पड़ा। एक जारी बयान में पुलिस ने कहा है कि पूजा स्थल पर डाकू रॉकेट लॉन्चर लेकर पहुंच गए थे। अभी सभी आरोपी फरार हैं और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
सीमा हैदर से क्या कनेक्शन?
अब इस हमले की टाइमिंग मायने रखती है क्योंकि कुछ दिन पहले ही धमकी दी गई थी कि अगर हिंदुस्ताव द्वारा सीमा हैदर को वापस नहीं भेजा गया तो 26/11 जैसा हमला फिर किया जाएगा। इसके अलावा पाकिस्तान के एक डकैत उमर शार ने कहा था कि अगर सीमा का मुद्दा हल नहीं हुआ तो मंदिरों पर हमला किया जाएगा। यानी कि उस धमकी के कुछ दिन बाद ही पाकिस्तान में ये हमला हो गया है। अभी तक पुलिस ने तो सीमा हैदर के मामले से इसे नहीं जोड़ रही है, लेकिन चर्चा तेज है कि पाकिस्तान में सीमा हैदर को लेकर जबरदस्त गुस्सा है।
सीमा पाकिस्तान वापस जाएंगी?
वैसे इस समय सीमा हैदर ग्रेटर नोएडा में सचिन मीना के साथ रह रही हैं। उनकी तरफ से साफ कर दिया गया है कि वे पाकिस्तान वापस नहीं जाने वाली हैं। उनकी तरफ से बिना किसी दबाव के हिंदू धर्म कबूल कर लिया गया है। वे तो सीएम योगी आदित्यनाथ से इस समय भारत की नागरिकता मांग रही हैं। अभी तक इस मुद्दे पर सरकार ने अपना रुख साफ नहीं किया है, लेकिन जांच एजेंसियां अपनी जांच कर रही हैं। सीमा हैदर को लेकर कई तरह के दावे भी हो रहे हैं, जिनकी पुष्टि नहीं की जा सकती है।