Pakistan: तकनीकी खामी की वजह से पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के विमान की आपातकाल लैंडिंग कराई गई। दरअसल इमरान खान एक रैली के लिए चकलाला से गुजरांवाला जा रहे थे। इसके लिए उनके विमान के उड़ान भरने के पांच मिनट बाद ही इस्लामाबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। जानकारी के मुताबिक विमान के सुरक्षित नीचे उतरने के बाद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान सड़क मार्ग से गुजरांवाला पहुंचे।
सूत्रों के मुताबिक इमरान खान 10 सितंबर, शनिवार को एक विमान दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। दरअसल हवाई जहाज में उड़ान भरने के तुरंत बाद ही विमान में तकनीकी खराबी आ गई। वहीं सड़क मार्ग से गुजरांवाला पहुंचे इमरान खान रैली में अपनी पार्टी के इंसाफ स्टूडेंट फेडरेशन (आईएसएफ) और युवाओं को संबोधित किया।
इमरान खान ने दावा किया कि पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना ने देश को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कर दिया था, लेकिन देश अब एक अलग तरह की गुलामी में है। गुजरांवाला में पार्टी की रैली में इमरान खान ने कहा कि मेरा सरकार से सवाल है कि देश और उसकी अर्थव्यवस्था को यह सरकार किस तरह नीचे ले जा रही है। इसके बाद भी सरकार पाक की आवाम ही जिम्मेदार ठहराती है क्योंकि देश को दलदल में जाने से रोका जा सकता था लेकिन आपने कुछ नहीं किया।
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक इमरान खान ने मांग की देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हों। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ऐसा नहीं कराती है, वो लोगों से सड़कों पर शांतिपूर्ण तरीके से उतरने की अपील करेंगे या फिर जबरन चुनाव करवाया जाएगा।
इमरान पर अदालत की अवमानना का आरोप:
पाकिस्तान की एक अदालत द्वारा गुरुवार को उनके जवाब को ‘असंतोषजनक’ बताया गया था। इसपर इमरान खान द्वारा एक महिला न्यायाधीश के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने के लिए अदालत की अवमानना का आरोप है। बता दें कि 69 वर्षीय इमरान ने अपने सहयोगी शाहबाज गिल के साथ हुए व्यवहार को लेकर शीर्ष पुलिस अधिकारियों, चुनाव आयोग और राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की धमकी दी थी।