Imran Khan Viral Audio Leaked: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) नए विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं। इमरान खान का एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ है, जिसमें वह कथित तौर पर वह एक महिला के साथ फोन पर अश्लील बातें कर रहे हैं। हालांकि, ऑडियो की प्रामाणिकता पर अभी भी संदेह है। वहीं इमरान खान की पार्टी PTI ने इस ऑडियो को फर्जी करार दिया है।

इमरान खान की पार्टी PTI ने ऑडियो को बताया फेक

इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने ऑडियो क्लिप को फर्जी करार दिया है। पीटीआई नेता डॉ अर्सलान खालिद ने कहा कि पीटीआई अध्यक्ष के राजनीतिक विरोधी नकली ऑडियो और वीडियो बनाने से परे नहीं सोच सकते हैं।

वायरल हुआ Imran Khan का ऑडियो क्लिप

दो भाग वाली इस ऑडियो क्लिप को पाकिस्तानी पत्रकार सैयद अली हैदर ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। ऑडियो क्लिप में इमरान खान को एक महिला से अभद्र भाषा में बात करते हुए सुना जा सकता है। वायरल लीक क्लिप में इमरान खान एक महिला के साथ अश्लील और भद्दी बातचीत करते हुए सुने जा सकते हैं।

Audio Clip में महिला को अपने पास आने के लिए बोल रहे हैं PTI प्रमुख

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दो ऑडियो क्लिप में से एक पुराना बताया जा रहा है। दूसरी क्लिप को हाल ही का बताया जा रहा है। इस ऑडियो क्लिप में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रमुख एक महिला को अपने पास आने के लिए बोल रहे हैं, लेकिन महिला मना कर देती हैं। इस ऑडियो में इमरान खान जोर देकर कहते हैं कि जैसा कहा गया है वैसा ही करें। महिला आगे कहती है कि इमरान आपने मेरे लिए क्या किया है? मैं नहीं आ सकती हूं। हालांकि, बाद में महिला कहती है वह उनसे मिलने के लिए तैयार है। इस पर इमरान खान कहते हैं कि वह अगले दिन का अपना कार्यक्रम बदल देंगे।

इमरान खान बने Imran Hashmi

इमरान खान के इस वायरल ऑडियो क्लिप के वायरल होने के बाद पाकिस्तान में लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए। पत्रकार हमजा अजहर सलाम ने एक ट्वीट में कहा, “खान साहब अपने निजी जीवन में जो चाहें कर सकते हैं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि वह खुद को पूरी उम्माह के लिए किसी तरह के रोल मॉडल मुस्लिम नेता के रूप में पेश करना बंद कर देंगे।” वहीं, पाकिस्तानी पत्रकार नैला इनायत ने कहा, “कथित अश्लील कॉल लीक मामले में इमरान खान इमरान हाशमी बन गए हैं।”

हालांकि, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि वायरल ऑडियो इमरान खान का है या नहीं। फिलहाल बातचीत के अंदाज से कहा जा रहा है कि ये आवाज पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की है।