जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को निष्प्रभावी करने के मोदी सरकार के फैसले के बाद पाकिस्तान बुरी तरह बौखलाया हुआ है। वह भारत के इस फैसले के खिलाफ तरह-तरह के हथकंड़े अपना रहा है और अनर्गल बयान दे रहा है। इसी कड़ी में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरेशी ने कहा है कि पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के भारत को जमींदोज कर कर दिया।
भारत द्वारा आर्टिकल 370 हटाए जाने के फैसले पर एक उच्च स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद कुरैशी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘नरेंद्र मोदी ने नेहरू के भारत को जमींदोज कर दिया है।’ कुरैशी ने कहा कि भारतीय नीति ‘डोभाल सिद्धांत’ पर आधारित नजर आ रही है। यह ‘कश्मीर कमेटी’ की पहली बैठक थी, जिसका गठन पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने 6 अगस्त को किया था। कुरेशी ने कहा ‘संसद के संयुक्त सत्र में संसद द्वारा पारित प्रस्ताव को आज कश्मीर कमेटी की बैठक में रखा गया।’
वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह के न्यूक्लियर पॉलिसी ‘नो फर्स्ट यूज’ में परिस्थिति के हिसाब से बदलाव वाले बयान पर भी पाकिस्तान ने प्रतिक्रिया दी है। प्रेस कांफ्रेंस में शाह के साथ मौजूद पाकिस्तानी सेना के मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा है कि ‘हमारे पास भी ‘विकल्प’ मौजूद हैं। भारत जिस तरह से आगे बढ़ रहा है हम अपने पास मौजूद विकल्पों को कभी नजरअंदाज नहीं करेंगे। दुनिया को भारत के गृह मंत्री के परमाणु ताकत के इस्तेमाल करने वाले बयान पर गौर करने की जरूरत है।’
[bc_video video_id=”6072270375001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
राजनाथ ने क्या कहा: परमाणु हथियार को लेकर राजनाथ ने शुक्रवार (16 अगस्त 2019) को कहा है कि भारत अपनी पॉलिसी बदल सकती है। यह नीति आगे हालात पर निर्भर करेगी और इसमें बदलाव भी संभव है। राजनाथ ट्वीट कर कहा, पोखरण वह क्षेत्र है, जो अटल जी के भारत को परमाणु शक्ति बनाने का सपना पूरा होने का गवाह है, जिसमें ‘नो फर्स्ट यूज’ की हमारी नीति थी। भारत ने इसका कड़ाई के साथ पालन किया, पर आगे क्या होगा? यह हालत पर निर्भर करेगा।’